औरैया // DDF प्राइवेट कंस्लटेंट लिमिटेड कंपनी की ओर से ककोर मुख्यालय समीप अधिग्रहित जिला कोर्ट को लेकर जमीन की मिट्टी की सैंपलिंग शुरू कराई गई है,भवन निर्माण की कवायद से पहले यहां मिट्टी के नमूनों की जांच होगी।
इसके आधार पर आर्किटेक्ट टीम जिला कोर्ट के भवनों के निर्माण का खाका पेश करेगी। मृदा परीक्षण का काम देख रही कंपनी के मुताबिक चार दिन में यह काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा। जिला मुख्यालय ककोर बुजुर्ग में नए जिला कोर्ट के लिए अधिगृहीत 16.506 हेक्टेअर की भूमि पर जल्द ही भवन निर्माण की कवायद शुरू होने जा रही है,जिला न्यायालय के आवासीय व अनावासीय भवनों का निर्माण ककोर बुजुर्ग में कराया जाना है। इसके लिए अधिगृहीत 16.506 हेक्टेअर भूमि के लिए शासन की ओर से कुल 67 करोड़ 62 लाख 72 हजार रुपये आवंटित किया गया था। जिला कोर्ट भवनों के निर्माण के लिए भूमि को हस्तांतरित कराए जाने को लेकर काफी दिनों से मामला ठंडा चल रहा था,हालांकि काश्तकारों से जमीन खरीद का काम पूरा होने के साथ ही मृदा परीक्षण का काम शुरू करा दिया गया है मशीनों के जरिये गहराई से मिट्टी की खोदाई कर सैंपल लिए जा रहे हैं यहां पर प्रत्येक 35 मीटर दूरी पर मिट्टी की खोदाई कर सैंपलिंग का काम चल रहा है इसके बाद ही भवनों को बनाने का काम शुरू होगा,सीके जयसवाल, साइड इंचार्ज डीडीएफ प्राइवेट कंस्लटेंट लिमिटेड ने बताया कि जिला कोर्ट की जमीन पर भवन निर्माण को लेकर मृदा परीक्षण का काम शुरू हो गया है चार दिन में यह पूरा हो जाएगा मृदा परीक्षण की रिपोर्ट के आधार पर भवनों का निर्माण तय किया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने