उतरौला बलरामपुर नगर में कूड़े को री-साइकिल करने के लिए चार वर्ष पूर्व शासन से आए 33 लाख रुपये अधिकारियों की लापरवाही के कारण रुपये का उपयोग नहीं हो सका। कूडे की री-साइकिल न होने से नगर में जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वच्छता अभियान में शासन ने आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला को 2020 में नगर के कूड़ा निस्तारण के लिए ठोस एवं सरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना बनाकर तैंतीस लाख रुपए आवंटित कर दिया। लेकिन शासन से धन मिलने के बाद भी नगर पालिका परिषद उतरौला ने इस योजना में सयन्त्र लगाने व निर्माण करने के लिए जमीन को उपलब्ध कराने के लिए तत्कालीन उपजिलाधिकारी उतरौला को पत्र लिखकर अवगत कराया। उतरौला ने इस योजना के लिए ग्राम देवरिया मैनहा में जमीन आवंटित कर दी। इस योजना के लिए आवंटित जमीन गहरा होने से निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। इस पर नगर के कई सभासदों ने नगर पालिका परिषद उतरौला की बैठक में मामला उठाते हुए तत्काल योजना पर कार्य शुरू कराए जाने की मांग की। इस पर वर्तमान अध्यक्षा श्रीमती सविता गुप्ता ने इस योजना में आवंटित जमीन को पाटकर निर्माण कराए जाने का आश्वासन दिया। लेकिन करीब छः माह बीतने के बाद निर्माण शुरू नहीं हो सका। योजना शुरू न होने से नगर के कूड़े की री-साइकिल नहीं हो पा रही है।कूड़े की री - साइकिलिंग न होने से जगह जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है। इससे दुर्गन्ध के साथ प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है। नगर के ज्वाला महारानी मंदिर से होते हुए सी एच सी उतरौला के बीच कूड़े का ढेर लगा हुआ है। इससे सी एच सी उतरौला को जाने आने वालों का चलना मुश्किल हो जाता है। इस तरह से चार वर्षों से योजना धन होने पर भी अधिकारियों की लापरवाही से शुरू नहीं हो सकी है। नगर पालिका परिषद उतरौला के सफाई लिपिक ने बताया कि ग्राम देवरिया मैनहा में आवंटित भूमि पर अभी तक निर्माण शुरू नहीं हुआ है। नगर पालिका परिषद जल्द ही योजना पर कार्य शुरू करा देगी।
नगर पालिका परिषद उतरौला अध्यक्षा श्रीमती सविता गुप्ता ने बताया कि शासन से धन मिल गया है,और राजस्व विभाग ने भूमि योजना के लिए आवंटित कर दिया है। इस पर जल्द काम शुरू करा दिया जाएगा।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know