राजकुमार गुप्ता
मथुरा।मथुरा वृंदावन नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जे के मामलों का सरकार निपटारा करेगी कब्जे की जमीन कब्जाधारी के पास रहेगी या फिर नगर निगम उसे कब्जा मुक्त करवाकर अपने अंडर में लेगा लेकिन खास बात यह है कि अवैध कब्जे की जमीन पर कब्जाधारियों को मालिकाना हक प्राप्त करने का चांस दिया जाएगा इसके लिए सरकार निर्धारित नियम व शर्तों के अनुसार जमीन को कब्जाधारियों को बेचेगी जो कब्जाधारी पॉलिसी के तहत जमीन खरीदने के अधिकारी होंगे उनको जमीन बेची जाएगी,नहीं तो उनसे जमीन को कब्जा मुक्त करवा लिया जाएगा शहरी स्थानीय निकाय विभाग की ओर से नगर निगम कार्यालय को इस आशय का पत्र भेजा गया है,जिसके अनुसार नगर निगम को अवैध कब्जे वाली जमीनों की पहचान कर उनकी लिस्ट तैयार करने के लिए सर्वे के निर्देश दिए गए हैं विभाग के पत्र के अनुसार नगर निगम को 10 दिनों में यह सर्वे पूरा करके रिपोर्ट शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय को भेजनी है नगर निगम के चुनाव संपन्न हो चुके हैं नगर निगम जल्द सर्वे कराकर नगर निगम ऐसी जमीनों का पता लगाएगा,जिन पर अवैध कब्जे किए हुए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know