आर.ओ./ए.आर.ओ.पेपर लीक मामले की हाईकोर्ट के निर्देशन में उच्च स्तरीय जांच की युवा मंच ने मुख्यमंत्री से मांग की
एक्स पर छाया आर.ओ./ए.आर.ओ.पेपर लीक प्रकरण
पत्थर गिरजाघर में धरना प्रदर्शन 64 वें दिन रहा जारी
प्रयागराज, 13/02/2024।
युवा मंच संयोजक राजेश सचान ने एक्स पर पोस्ट कर सीएम योगी आदित्यनाथ से आर.ओ./ए.आर.ओ.पेपर लीक मामले की हाईकोर्ट के निर्देशन में समयबद्ध उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। मुख्यमंत्री को एक्स पर की गई पोस्ट में युवा मंच ने जिक्र किया है कि पूर्व में एसटीएफ जांच रिपोर्ट में धांधली प्रमाणित होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से युवाओं द्वारा उच्च स्तरीय जांच व रद्द कर पुनर्परीक्षा कराने की मांग की जा रही है। एक्स पर छात्रों की मुहिम का युवा मंच ने समर्थन किया है।
प्रेस को जारी बयान में युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती और लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस समेत अन्य परीक्षाओं में पेपर लीक व धांधली मामले में तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक श्रीमती अंजू लता कटियार व परीक्षा ऐजेंसी संचालक को जेल भेजा गया। एलटी व राजस्व लेखपाल भर्ती में एसटीएफ जांच रिपोर्ट में भ्रष्टाचार की पुष्टि हुई। राजस्व लेखपाल भर्ती में तो एसटीएफ ने 15 हजार अभ्यर्थियों को संदिग्ध घोषित किया था। लेकिन लीपापोती से ज्यादा कुछ नहीं हुआ।
उधर युवा मंच बैनर तले पत्थर गिरजाघर में हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और प्रदेश में 6 लाख व देश में एक करोड़ रिक्त पदों को भरने जैसे सवालों को लेकर 64 वें दिन बरसात में भींगते हुए बेरोजगारों ने धरना जारी रखा।
धरना-प्रदर्शन में जेबी पटेल, विजय मोहन पाल, सुरेन्द्र, ओपी यादव, अर्जुन प्रसाद, अनुराग शुक्ला, राम अचल, अरविंद कुमार, सुरेन्द्र पटेल, मनीष गुप्ता, राम अभिलाष आदि शामिल रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
9140451846
बलरामपुर l
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know