जौनपुर। पत्रकारों ने दिया पूर्व कांग्रेस राहुल गांधी के विरोध में ज्ञापन
जौनपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोषिएषन के जिला इकाई के तत्वावधान में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पत्रकार को जाति सूचक शब्दो से अपमानित करने व अभद्र व्यवहार किये जाने के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन गुरूवार को जिलाधिकारी को दिया गया।
ज्ञापन में बताया गया है कि भारत जोड़ों न्याय यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं। भरतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जिला राय बरेली के पत्रकार षिव प्रकाश यादव द्वारा पूछे गये प्रश्न के जबाब में राहुल गांधी ने उक्त पत्रकार से उसकी जाति पूछकर उसके साथ अभद्रता किया। उसको अपने कार्यकर्ताओं द्वारा पिटवाया गया जिससे उसको चोटे आयी। पत्रकारों ने मांग किया कि उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही की जाए ,जिससे न्याय हो और पत्रकारों को विश्वाश हो कि वह निष्पक्ष पत्रकारिता कर सके। ज्ञापन देते समय अध्यक्ष संजय अस्थाना, देवेन्द्र खरे, संजय चैरसिया, अजीत गिरी, रोहित चैबे, अंकित मिश्रा, मनीष श्रीवास्तव, जुबेर अहमद, बरसाती लाल कष्यप, जितेन्न्द्र दुबे सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know