उत्तर प्रदेश पुलिस की परीक्षा पुन:कराए जाने को लैकर अभ्यर्थियों ने विधायक राम प्रताप वर्मा को एक ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 17 व 18 फरवरी 2024 को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा संपन्न कराई गई थी।
चार पालियों के पेपर समय से पूर्व ही टेली ग्राम व्हाट्सएप के माध्यम से जो परीक्षा कराई गई थी, उसमें बड़ी धांधली हुई है। इसके साथ छाया प्रति टेलीग्राम व्हाट्सएप का संलग्न है। पांच वर्ष उपरांत भर्ती आने के बाद परीक्षा में गड़बड़ी होना बहुत दयनीय बात है। उतरौला बलरामपुर जनपद में नीति आयोग के अनुसार अति पिछड़ा आकांक्षी साक्षरता में आता है, किसी तरह आज का युवा बाहर जाकर कई वर्षों तक भर्ती परीक्षा की तैयारी करता है, ताकि रोजगार मिले सके।और उत्तर प्रदेश सरकारी नौकरी में रोजगार कर सके। इसलिए परीक्षा को निरस्त कर दोबारा परीक्षा नए सिरे से जल्द से जल्द कराएं जाने की मांग की है।
इस मौके पर पूजाराम,आयुष जाय सवाल, मनोज कुमार, विनोद सिंह यादव,अंकित नाथ, निर्मल गुप्ता ,अरुण कुमार,अरुण कुमार, अजय मिश्रा,अरबाज खान,रोशन सिंह, वैभव गुप्ता,कुलदीप नाथ, अजय कुमार,विनोद वर्मा,गणेश कनौजिया, मनजीत गुप्ता,रुद्र प्रताप सिंह, शिवम कौशल, रोहित सिंह आदि मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know