शिक्षा आयोग गठन में हीला-हवाली लेकर युवाओं में रोष 59 दिन भी धरना जारी
18 फरवरी के बाद आंदोलन तेज करने की युवाओं ने दी चेतावनी प्रयागराज। 
हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और प्रदेश में 6 लाख व देश में एक करोड़ रिक्त पदों को भरने जैसे सवालों को लेकर युवा मंच के बैनर तले पत्थर गिरजाघर में 58 वें दिन धरना जारी रहा। हरिश्चंद व एडवोकेट प्रदीप चौधरी की अगुवाई धरना प्रदर्शन में शामिल युवाओं ने सरकार पर रिक्त पदों को भरने के मामले में वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए 18 फरवरी के बाद आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। कहा कि शिक्षा आयोग गठन में हीला-हवाली लेकर युवाओं में जबरदस्त रोष व्याप्त है। इस मौके पर टीजीटी पीजीटी विज्ञापन में 25 हजार सीटें शामिल करने, एलटी व प्रवक्ता जीआईसी आर्हता विवाद प्रकरण हल कर विज्ञापन जारी करने, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 50 फीसद पदों पर सीधी भर्ती व 46 हजार बीपीएड शिक्षकों की नियमित भर्ती, प्राथमिक विद्यालयों समेत अन्य विभागों में रिक्त पड़े पदों को तत्काल भरने का मुद्दा उठाया गया। धरना प्रदर्शन में हरिश्चंद्र, ऐडवोकेट प्रदीप चौधरी, तेजेश सिंह,राजू शैलेश ,राम मूर्ति दिवाकर ,सुशील पाल, अनिल सिंह, अनिल सिंह दुर्गेश कुमार आदि शामिल रहे। 

      हिन्दी संवाद न्यूज़ से
       रिपोर्टर वी. संघर्ष
        9140451846
         बलरामपुर। 

   

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने