जौनपुर। पीएम मोदी ने बादशाहपुर स्टेशन पुनर्निर्माण को वर्चुअल उद्घाटन किया 

योजना अंतर्गत स्टेशन कार्यालय, भवन सुंदरीकरण, प्लेटफार्म विस्तार, यात्रियों के लिए फूड प्लाजा, लाइट व्यव्यस्था, 
आधुनिक प्रतीक्षालय, बेबी फीडिंग कक्ष, कैफिटेरिया, चौड़ी सड़कें, पार्किंग स्थल, सीसी कैमरे, फ्री वाईफाई, सुविधा आदि मौजूद रहेंगी। 

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। अमृत भारत योजना अंतर्गत बादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार दोपहर को स्टेशन पुनर्निर्माण का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन किया और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद रही, तो बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

बताते चलें कि मुंगराबादशाहपुर नगर का बादशाहपुर रेलवे स्टेशन का अमृत भारत रेलवे स्टेशन विकास योजना में शामिल था और जिसका वर्चुअल उद्घाटन पीएम मोदी ने किया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से नहर में मिट्टी कट जाने से कम पानी किसानों के खेत में पहुंचता है तो ठीक इसी तरह अगर बजट में घोटाला हो तो जनता को झेलना पड़ता है लेकिन अब हमारी सरकार में ऐसा बिल्कुल नहीं है और सभी योजनाएं और बजट पारदर्शी तरीके से जनता के सामने है किस तरह सरकार बिना भेदभाव के विकास कर रही है। इससे पूर्व विज्ञान संजीवनी सेंट्रल कॉलेज के बच्चों ने विभिन्न विषयों पर सांकृतिक व देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किया। तो नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कुल 554 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे और यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा। पूर्व पायलट ऑफिसर राधेश्याम पांडेय ने कहा कि आज यह ऐतिहासिक दिन है और क्षेत्रीय लोगों के सुगमता के लिए नीलांचल एक्सप्रेस, अर्चना एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होने से व्यापारियों सहित अन्य को भी खुशी होगी। चंद्र बहादुर सिंह पूर्व प्रधानाचार्य सार्वजनिक इंटर कालेज ने कहा कि अच्छी बात है कि अब अपना रेलवे स्टेशन आधुनिक होगा लेकिन मौजूद अधिकारियों से आग्रह है कि बुजुर्गो और दिव्यांगो के लिए एक प्लेटफार्म से दूसरे पर जाने में असुविधा होगी तो इसलिए अंडरबायपास या कोई अन्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए। 

इस दौरान रेलवे नोडल अधिकारी सौरभ तिवारी, पूर्व पायलट ऑफिसर व विज्ञान संजीवनी सेंट्रल कॉलेज डायरेक्टर राधेश्याम पांडेय, समाजसेवी जज सिंह अन्ना,पूर्व विधायक सुषमा पटेल, ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह फंटू, नगर मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार केशरी , नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि गुप्ता, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष नीलम गुप्ता, भाजयुमो नगर अध्यक्ष अनुज श्रीवास्तव, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष संतोष मिश्रा,संतोष गुप्ता पूर्व मंडल अध्यक्ष, वर्दी ग्रुप अध्यक्ष सुशील पांडेय, सूर्य लाल जायसवाल, दीपू मोदनवाल, राहुल दुबे, दुर्गेश दुबे, स्टेशन मास्टर सहित उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ अधिकारीगण कर्मचारी भारी संख्या में मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने