औरैया // कोरोना काल के बाद से जिले के प्रमुख रेलवे स्टेशन फफूंद से तीर्थ यात्रा के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं मिल रही है अब दिबियापुर बस स्टेशन भी शुरू हो गया, लेकिन यहां से भी तीर्थ स्थान के लिए कोई सीधी बस सेवा न मिलने से तीर्थ यात्री परेशान हैं स्थानीय लोगों ने गर्मियों की छुट्टियों से पहले तीर्थ स्थानों के लिए बस एवं ट्रेन सेवा शुरू कराए जाने की मांग की है जिले के प्रमुख रेलवे स्टेशन फफूंद पर कोराेना काल से पहले हरिद्वार जाने के लिए लिंक एक्सप्रेस सीधी ट्रेन थी, मां वैष्णो देवी दरबार जाने के लिए मुरी एक्सप्रेस ट्रेन रुकती थी, लेकिन कोराेना काल के बाद इन दोनों ट्रेनों का स्टापेज समाप्त कर दिया गया,इस समय अयोध्या जाने के लिए तीर्थ यात्री खासे उत्साहित हैं, लेकिन न तो फफूंद रेलवे स्टेशन से कोई सीधी ट्रेन मिलती है और न ही दिबियापुर बस स्टेशन से कोई सीधी बस मिलती है,वहीं दिबियापुर से प्रतिमाह मथुरा-वृंदावन, चित्रकूट समेत आसपास के तीर्थ स्थलों के दर्शन करने के लिए लिए काफी संख्या में आस्थावान जाते हैं पिछले दिनों दिबियापुर बस स्टेशन की शुरूआत हुई पर अभी तक किसी भी तीर्थ स्थान के लिए बस सेवा शुरू नहीं हुई है,स्थानीय लोगों ने परिवहन निगम से सप्ताह में एक दिन तीर्थ स्थलों के लिए बस सेवा शुरू किए जाने की मांग भी की है,स्थानीय लोगों के अनुसार परिवहन विभाग के अधिकारी स्थानीय लोगों से परामर्श कर सप्ताह में एक दिन मथुरा वृंदावन, चित्रकूट, अयोध्या आदि तीर्थ स्थानों के लिए बस सेवा शुरू कराएं इसके साथ ही दिल्ली, लखनऊ, नोएडा आदि के लिए भी बस सेवा शुरू कराने की मांग की है इससे जहां यात्रियों को राहत मिल सकेगी। वहीं परिवहन निगम की आय में भी वृद्धि होगी इसके अलावा अयोध्या और बनारस के लिए मालदा टाउस से भटिंडा के बीच चलने वाली 13483 अप एवं 13484 डाउन एक्सप्रेस का जिले के कंचौसी रेलवे स्टेशन पर ठहराव होता है यह ट्रेन लखनऊ, अयोध्या एवं बनारस के लिए सीधी ट्रेन है पिछले दिनों अयोध्या में राम लला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद ट्रेन से आवागमन करने वालों की संख्या बढ़ी है वहीं फफूंद रेलवे स्टेशन से लगभग 20 किलोमीटर दूर कानपुर देहात जिले के रेलवे स्टेशन झींझक से 18101 अप एवं 18102 टाटा से जम्मू तवी के बीच में चलने वाली मुरी एक्सप्रेस से माता वैष्णो देवी की सीधी यात्रा की जा सकती है झींझक में ही हरिद्वार तक सीधे यात्रा करने के लिए 14113 अप एवं 14114 डाउन लिंक एक्सप्रेस का ठहराव होता है,कोरोना काल से फफूंद रेलवे स्टेशन पर बंद हुई मुरी और लिंक एक्सप्रेस के ठहराव के लिए स्थानीय लोग लगातार मांग उठा रहे हैं प्रत्येक माह की दो तारीख को इसके लिए रेलवे स्टेशन फफूंद पर ज्ञापन भी सौंपा जाता है सांसद डाॅ.रामशंकर कठेरिया ने इन दोनों ट्रेनों के ठहराव के लिए रेल मंत्रालय को पत्र भी लिखा है स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि अब लोकसभा चुनाव से पहले सांसद इन दोनों ट्रेनों के ठहराव के लिए जरूर प्रयास करेंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने