जौनपुर। पुलिस ने चोरी की बैट्री के साथ आधा दर्जन शातिर चोर किया गिरफ्तार

जौनपुर। जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के बेलाव पुल पर पुलिस ने आधा दर्जन अभियुक्तों को चोरी के बैट्री, असलहा ,कारतूस, स्कार्पियो व बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना पर थानाप्रभारी सुरेन्द्र नाथ सिंह सहयोगियों साथ के उक्त पूल पर मौजूद थे। तभी सफेद स्कार्पियो आती दिखाई पड़ी।

पुलिस ने स्कार्पियो को घेरेबन्दी करके रोका तभी स्कार्पियो के पीछे एक बाइक भी आ गयी। उसको भी पुलिस ने रोक लिया। उस पर दो युवक दो बैटरी लेकर बैठे थे। पुलिस ने स्कार्पियो में सवार चारो युवकों को भी बाहर निकाला। स्कार्पियो बक्षा थाने का गैंगेस्टर सलमान खान स्कार्पियो चला रहा था। पुलिस ने उसकी तलाशी लिया तो उसके पास से एक तमंचा व कारतूस मिला। स्कार्पियो में 20 बैटरी बरामद हुई। जब पुलिस ने उन लोगों से कड़ाई से पूछताछ किया तो उन लोगों ने बताया कि यह बैटरी उन लोगों ने ईरिक्शा से निकाला है। पकड़े गए सरगना सलमान खान पुत्र हसरत अली महारापुर कलीचाबाद, रवि उर्फ चन्द्रसेन चैहान पुत्र राजकुमार उर्फ झल्लर चैहान निवासी हकारीपुर थाना बक्सा, रमेश चैहान पुत्र राजपत निवासी कलीचाबाद लाइनबाजार, मोनू गौंड पुत्र भोला गौंड निवासी कालीचाबाद महारापुर थाना बक्सा,शौकीन पुत्र रुस्तम निवासी कटघरा शहर कोतवाली, सुल्तान पुत्र मुहम्मदिन निवासी तरब काजी देवगांव आजमगढ़ हैं। थानाप्रभारी ने बताया कि काफी दिनों से क्षेत्र में ईरिक्शा की बैटरी चुराने वाली गैंग सक्रिय थी। यह लोग अपने सरगना सलमान खान के साथ एक सफेद स्कार्पियो से घटना को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने सीसी कैमरे के फुटेज को निकाल घटना का पर्दाफाश किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने