जौनपुर। सीएम योगी ने किया साइबर एवं मेडिकल कक्ष का वर्चुअल शिलान्यास

बदलापुर, जौनपुर। प्रदेश में बढ़ते साइबर क्राइम पर नकेल कसने के लिए मुख्यमंत्री ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने वर्चुअल तरीके से प्रदेश के 57 जिलों में साइबर थानों का शुभारंभ किया है। इसी क्रम मे बदलापुर कोतवाली परिसर में जिले के आठ साइबर एवं मेडिकल कक्ष का सीएम योगी ने बुधवार को वर्चुअल तरीके से शुभारंभ किया है। 

साइबर थानों के शिलान्यास के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, “प्रदेश में पहले साइबर क्राइम से पीड़ित व्यक्ति को मंडल स्तरीय साइबर थाने पर जाना पड़ता था। मगर, अब ऐसा नहीं होगा, अब वो अपने करीब के थाने में मौजूद साइबर सेल में जाकर शिकायत दर्ज करा सकेंगे। साथ ही उसकी विवेचना भी उसी जिले के साइबर क्राइम थाने में की जा सकेगी। सीएम योगी ने कहा कि जिस तरह मनुष्य में आत्मा नहीं होती तो वह मनुष्य नहीं होता। ठीक ऐसे ही अगर पुलिस हो और उसके पास पुलिस लाइन न हो तो वह कैसे काम करेगी। पिछली सरकारों ने पुलिस विभाग को उसकी आत्मा ही नहीं दी थी। मगर अब हमारी सरकार उन्हें आत्मा देते हुए पुलिस लाइन का निर्माण करवा रही है। इस मौके राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, एसपी डॉक्टर अजय पाल शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शहरी बृजेश कुमार, सभी सर्कल के क्षेत्राधिकारी एवं संबंधित थानों के थानाध्यक्ष सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने