एम एल के पी जी काॅलेज 
बलरामपुर के अंग्रेजी विभाग मे आज दिनांक  3/2/2024  को   महाविद्यालय  सभागार  मे इम्पैक्ट आफ गांधी जी आन इन्डियन इंग्लिश लिटरेचर, कल्चर एण्ड सोसाइटी विषय पर राष्ट्रीय  सेमीनार का आयोजन किया गया ।
 यह सेमीनार  ICSSR, New Delhi  द्वारा प्रायोजित  किया गया है तथा इसका आयोजन महाविद्यालय  के अंग्रेजी विभाग  के द्वारा किया गया । कार्यक्रम  का प्रारंभ  मां सरस्वती के चित्र  पर माल्यार्पण  , दीप प्रज्वलन।  वैदिक मंगलाचरण, सरस्वती वंदना , कुलगीत तथा स्वागत  गीत के साथ  हआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता एल बी एस गोंडा  के अंग्रेजी विभाग  के पूर्व  विभागाध्यक्ष  प्रो ए पी तिवारी ने किया । मुख्य  अतिथि गोरखपुर विश्वविद्यालय  के अंग्रेजी विभाग  के विभागाध्यक्ष  प्रो  अजय कुमार  शुक्ला थे । मुख्य वक्ता  बनारस हिन्दू  विश्वविद्यालय  के अंग्रेजी विभाग  के पूर्व विभागाध्यक्ष  प्रो कृष्ण मोहन पाण्डेय  थे । विशिष्ट  अतिथि  इलाहाबाद विश्वविधालय , प्रयागराज  के अंग्रेजी विभाग  के सह प्राचार्य  डाॅ कुमार पराग  थे। कार्यक्रम  मे महाविद्यालय  के प्रबंध समिति के सचिव लेफ्टिनेंट  कर्नल (अवकाश प्राप्त)आर के मोहंता  ने भी इस अवसर पर सभा को संबोधित किया । उन्होने कहा कि महाविद्यालय  के विभिन्न  विभागों द्वारा निरंतर  राष्ट्रीय  सेमीनार  तथा अन्य शैक्षणिक एवम  सांस्कृतिक  कार्यक्रमों का आयोजन  किया जा रहा है जो अत्यन्त  सराहनीय  है ।सेमीनार के संचालक अंग्रेजी विभाग  के विभागाध्यक्ष  डॉ  रमेश कुमार  शुक्ल  थे  । मंच संचालन  अभय नाथ  ठाकुर  ने किया । अपने स्वागत भाषण  मे प्राचार्य  प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय  ने छात्र छात्राओ तथा शोधार्थियों   सम्बोधित  करते हुए  कहा कि महात्मा गांधी के विचारो को पुनर्जीवित  करने की आवश्कता है ।  उन्होने छात्र छात्राओ  से कहा कि वे गांधी साहित्य  का अध्ययन करें।  अपने सम्बोधन  मे कार्यक्रम  के अध्यक्ष  प्रो ए पी तिवारी ने अवध मे असहयोग  आंदोलन  का इतिहास  तथा समाज पर इसके प्रभाव की जानकारी छात्र  छात्राओ  को संक्षेप मे दी । मुख्य  अतिथि डाॅ अजय कुमार शुक्ल  ने  अंग्रेजी उपन्यासकार  मुल्क राज आनंद की रचनाओं मे  महात्मा गांधी  के विचारो के प्रभाव पर अपने विचार  रखे ।मुख्य  वक्ता प्रो के एम पाण्डेय  ने  राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के व्यक्तित्व  एवम कृतित्व  पर छात्र छात्राओ  को जानकारी दी ।सेमिनार मे विभिन्न  वकताओ ने अपने विचार  रखे । धन्यवाद  ज्ञापन  अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष  डाॅ रमेश  कुमार  शुक्ल  ने दिया । कार्यक्रम  मे महाविद्यालय  के विभिन्न  विभाग  के विभागाध्यक्ष,  शिक्षकगण   तथा सैकड़ो  की संख्या मे छात्र छात्राओ ने भाग लिया । विशिष्ट  अतिथि डाॅ कुमार पराग ने महात्मा गांधी के द्वारा दक्षिण  अफ्रीका मे रंगभेद नीति के विरूद्ध  चलाए  गए सत्याग्रह  के इतिहास  तथा समाज पर इसके प्रभाव की संक्षिप्त  जानकारी छात्र छात्र दी । सेमीनार  मे  मे डाॅ बी एल गुप्ता , डाॅ श्रद्धा सिंह  , शिवम  ,अंकिता ने विभिन्न  प्रकार  से सहयोग  किया । सेमीनार  मे प्रो श्री प्रकाश  मिश्र  , डा ए पी पाण्डेय  , डाॅ आशीष कुमार  लाल , डाॅ कबीर , डाॅ विनीत ,डाॅ अनुज ,डाॅ राम रहीश , डाॅ माधव द्विवेदी  ,प्रो प्रमिला तिवारी ,डाॅ अनामिका सिंह  आदि उपस्थित  थे । 


उमेश चन्द्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज़ 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने