अंतरिक्ष को फतह करने को तैयार है सीएमएस छात्र शुभांशु शुक्ला, गगनयान मिशन में हुआ चयन
लखनऊ, 27 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस के पूर्व छात्र शुभांशु शुक्ला उन चार अंतरिक्ष यात्रियों में से एक हैं जिन्हें गगनयान मिशन हेतु इसरो ने चयनित किया है। इस असाधारण मिशन हेतु शुभांशु का चयन लखनऊ व प्रदेश के लिए अत्यन्त गर्व का विषय है। एक साधारण पृष्ठभूमि से आनेे वाले त्रिवेणी नगर, लखनऊ के निवासी शुभांशु ने अपनी योग्यता, संकल्पशक्ति व दृढ़ निश्चय की बदौलत यह अभूतपूर्व उपलब्धि अपने नाम की है, जिस पर पूरा सी.एम.एस. परिवार गौरवान्वित है। शुभांशु के पिता श्री शंभू दयाल शुक्ला ने अपने पुत्र की उपलब्धि पर प्रसन्नता व गर्व व्यक्त करते हुए बताया कि एनडीए के माध्यम से शुभांशु का चयन भारतीय वायुसेना में हुआ, जहां वह एक फाइटर पायलट हैं। शुभांशु मां आशा शुक्ला एक गृहिणी हैं। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट एवं प्रबंधक प्रोफेसर गीता गांधी किंग्डन ने सीएमएस छात्र की अभूतपूर्व उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि शुभांशु ने न केवल अपने स्कूल को गौरवान्वित किया है, बल्कि अपनी आश्चर्यजनक उपलब्धि से लखनऊ को वैश्विक मानचित्र पर भी लाया है। प्रो. किंगडन ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know