बलरामपुर //ईशावास्यम इन्टर कॉलेज तुलसीपुर में शैक्षणिक सत्र 23-24 के वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री चंदन पान्डेय जी व श्री अरुण प्रकाश पान्डेय जी ने दीप प्रज्जवलन कर तथा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम अंशिका ,नेहा व शिफा ने सरस्वती वन्दना के जरिए विद्या की देवी सरस्वती माता का आह्वान किया तत्पश्चात मधू,नित्या,प्रियांशी,तरन्नुम, रिया,आदि स्वागत गीत प्रस्तुत कर आमंत्रित अतिथियों के स्वागत व अभिनन्दन किया।
कक्षावार कार्यक्रमों की श्रंखलान्तर्गत, बच्चों ने दर्जनों मनमोहक भावगीत व बालगीत के जरिए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर भावविभोर कर दिया।मधू मौर्य व प्रियंका पान्डेय ने एकल नृत्य घर मोरे परदेसिया व आज मिथला नगरिया के जरिए दर्शक दीर्घा को मंत्रमुग्ध कर दिया,इसी क्रम में माननीय विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ जी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री श्याम मनोहर जी आदि सहित दर्जनों वरिष्ठ समाजसेवियों,सम्मानित पत्रकार गण व चिकत्सा के क्षेत्र में अमोल योगदान करने वाले डाक्टरों तथा प्रबुद्ध वर्ग के अध्यापकों,आदि को सम्मानित करने का  सुअवसर भी मिला। बैक बेन्चर कार्यक्रम के जरिए कक्षा दस व बारह के छात्रों ने माहौल को एकदम जोश से भर दिया ।वहीं छात्रों द्वारा प्रस्तुत सड़क सुरक्षा व मतदान जागरूकता पर केन्द्रित नाटक ने बहुत ही सहज तरीके से लोगों को जागरूक करते हुए ,दर्शक दीर्घा की तालियां स्वीकारीं।बेटियों की सुरक्षा पर केन्द्रित नाटक व भावगीत एसिड अटैक के जरिए बच्चियों ने अपने प्रति समाजिक उदारीकरण व समभाव प्रवृत्ति का आग्रह किया।देर रात तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम में विविध सामाजिक सरोकारों पर केन्द्रित कार्यक्रमों को सभी दर्शकों ने खूब सराहा।कार्यक्रम की अध्यक्षता डाक्टर ओम प्रकाश मिश्र जी ने किया।उन्होंने छात्रों सहित विद्यालय परिवार को आशीर्वाद प्रदान किया।देवीपाटन  विश्वविद्यालय के लिए अनवरत संघर्ष की अमिट गाथा लिखने वाले आदरणीय सर्वेश जी ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ,शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम को ईशावास्यम इन्टर कॉलेज तुलसीपुर के संस्थापक श्री आद्या प्रसाद पान्डेय व सी ई ओ अक्षत पान्डेय ने  सम्बोधित किया।
ईशावास्यम  इन्टर कॉलेज तुलसीपुर के प्रधानाचार्य शाकिर अली जी ने सभी अतिथियों व अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में श्री राकेश तिवारी जी व अभिजीत चक्रवर्ती जी ने बच्चों के कार्यक्रमों को क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्रदान किये।प्रियंका पान्डेय व मधू मौर्य को प्रथम पुरस्कार तथा रिया जयसवाल को द्वितीय तथा अंशिता तिवारी को तृतीय स्थान प्रदान किये गये।
उमेश चंद्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़ 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने