औरैया // अवैध मिट्टी खनन पर कार्रवाई की सूचना उच्च अधिकारियों को न देने जैसी लापरवाही करने पर फफूंद थानाध्यक्ष सुरेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है वहीं, खनन इंस्पेक्टर की ओर से मौके पर कार्रवाई न करने पर भी जिलाधिकारी नेहा प्रकाश को अवगत कराया गया है पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर मिट्टी खनन की सूचना प्रसारित हो रही थी जांच में पता चला कि शेरपुर सरैया समीप सोमवार रात जेसीबी व छह ट्रैक्टर खड़े होने की सूचना मिली थी थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र भी मौके पर पहुंचे थे,थाना पुलिस वाहनों को कब्जे में ले सकती थी खनन इंस्पेक्टर ने केवल मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्राॅली को ही सदर कोतवाली में खड़ा करा दिया,बाकी वाहनों को छोड़ दिया सुबह मामला सोशल मीडिया में वायरल हो गया मामले की प्राथमिक जांच में उच्चाधिकारियों को सूचना न देने को लेकर फफूंद थानाध्यक्ष सुरेश कुमार को लाइन हाजिर किया गया है वहीं, खनन इंस्पेक्टर द्वारा जेसीबी व अन्य ट्रैक्टर-ट्राॅलियों पर कार्रवाई न करने को लेकर जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है,मामले में सीओ बिधूना को जांच के निर्देश दिए गए हैं खनन इंस्पेक्टर से एडीएम ने मांगा स्पष्टीकरण शेरपुर सरैया में मिट्टी खनन को लेकर खनन इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार को लपेटे में लिया गया है अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह ने खनन इंस्पेक्टर से स्पष्टीकरण तलब किया है वहीं, तहसील स्तर से पूरे मामले की गहनता से जांच शुरू कराई गई है
अपर जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि खनन इंस्पेक्टर से मामले में जवाब मांगा गया है रात में दो वाहन पकड़े जाने की पुष्टि हुई है,एक ट्रैक्टर-ट्राॅली को सीज तो दूसरे का चालान किया गया है। फिलहाल मामले की जांच सदर तहसील स्तर से कराई जा रही है कौन खनन करा रहा था। किसकी जमीन है,अनुमति ली गई थी कि नहीं रात में यह खनन किस तरह से चल रहा था कौन-कौन जिम्मेदार हैं इधर, खनन अधिकारी देशराज ने कहा कि हाईकोर्ट में किसी सिलसिले में आया हुआ हूं मामले की सूचना मिली है औरैया पहुंचकर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने