मथुरा।आज मांट तहसील परिसर में आयोजित भारतीय किसान यूनियन अराजनेतिक की बैठक आयोजित की गई जिसमे लेखपाल सुमित पाठक द्वारा संगठन के कार्यकर्ताओं से अभद्रता व मारपीट की गई थी जिसके विरोध में आज बैठक आयोजित हुई
दिनांक 09 02 2024 को लेखपाल सुमित पाठक द्वारा किसान से सुविधा शुल्क लेने एवम काम करने के नाम पर टालमटोल करने के संबंध में विवाद हुआ था उक्त विवाद में नामजद लेखपाल सुमित पाठक एवम इसके अज्ञात साथियों द्वारा रोबपूर्ण तरीके से पेस आए तथा किसान साथी हरप्रसाद पुत्र भगवान सिंह निवासी नगला वरी खंड जावरा थाना मांट व हरिपाल सिंह पुत्र सौदान सिंह निवासी नगला सीताराम खंड जावरा थाना मांट से अभद्रता की व अकेला समझ मारपीट पर आमादा हो गए
उपरोक्त प्रकरण में संगठन द्वारा आपको अवगत कराया गया एवम मांट थाना में एफ आई आर हेतु तहरीर दी गई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही तहसील पुलिस प्रशासन नही की गई जिससे किसानों में रोष व्याप्त है
उक्त मामले को गंभीरता से लिया गया है जिसमे भारतीय किसान यूनियन अराजनेतिक 13 02 2024 तक दोषी लेखपाल के विरुद्ध एवम साथियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया जाय अन्यथा किसान यूनियन द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसके लिए तहसील पुलिस प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा
वही मांट लेखपाल संघ के अध्यक्ष नीरज चौधरी ने प्रशासन को चोबीस घंटे का समय दिया है अब आगे देखते है क्या होता है
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know