मथुरा । उपायुक्त उद्योग रामेंद्र कुमार ने अवगत कराया है कि उ०प्र०सरकार द्वारा प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से इन्वेस्टर्स समिट-2023 में प्राप्त हुये निवेश प्रस्तावों के सापेक्ष दस लाख करोड़ से भी अधिक परियोजनाओं के शुभारम्भ हो जाने के फलस्वरूप 19, फरवरी को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी 04 अयोजित की गयी जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया । इसी क्रम में जनपद स्तर पर इस समारोह का आयोजन होटल गणपति पैलेस, मथुरा में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक मथुरा वृंदावन श्रीकांत शर्मा एवं जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना , महानगर अध्यक्ष धनश्याम लोधी , देवेन चौधरी अध्यक्ष मथुरा मैटेलर्जीकल कलस्टर, राजेश बजाज पूर्व अध्यक्ष नेशनल चैम्बर एवं रामेन्द्र कुमार उपायुक्त उद्योग द्वारा दीप प्रज्जवन कर उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में अवगत कराया गया है कि प्रदेश सरकार औद्योगिक इकाइयों की स्थापना हेतु पहल करते हुये उद्यमियों को एक सकारात्मक माहौल उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे देश एवं विदेश से निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश हेतु आकर्षित हो रहे हैं। इसके परिणामस्परूप प्रदेश में लगभग 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुये हैं जिसमें से जनपद मथुरा में रू 33387 करोड़ के 372 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुये हैं जिनमें से रू 13496 करोड़ के 191 प्रस्ताव धरातल पर कियान्वित हो गये हैं । इन परियोंजनाओं से लगभ 31680 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय मथुरा द्वारा जनपद में निवेशकों की उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण तथा पूर्ण सहयोग हेतु आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित हो रहे समारोह का लाइव प्रसारण किया गया । इस अवसर पर लखनऊ में इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में 3 दिवसीय ओ०डी.ओ०पी प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया जिसमें जनपद मथुरा से श्रीमती सीमा छापरिया द्वारा ओडीओपी उत्पाद ठाकुरजी की पोशाक का उत्कृष्ट प्रदर्शन भी किया जा रहा है।
इस अवसर पर औद्योगिक विकास से जुड़े समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । कार्यक्रम के आयोजन में जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार सुचारी एवं जिला उद्योग केन्द्र, मथुरा के प्रवीन कुलश्रेष्ठ, अरूण कुमार, ब्रजेश कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know