राजकुमार गुप्ता 
मथुरा।ऊंची दुकान के फीके पकवान जैसे उदाहरण को चरितार्थ करते मथुरा के प्रसिद्ध कान्हा माखन पब्लिक स्कूल के छात्र अपने साथ साथ शिक्षा के मंदिर में ज्ञान प्राप्त कर फुहड़ता का परिचय दे रहे हैं। माता पिता अपनी खून पसीने की कमाई को इन संस्कार निर्माण करने वाली संस्थाओं को अपने कलेजे पर पत्थर रख सौप देते हैं। जब बच्चे के संसाकारो की तरफ देखा जाता है। तो विद्या के मंदिर पर शिक्षा के नाम सिर्फ फुहड़ता की भरमार देखने को मिलती हैं। आपको अवगत कराते चले कि मथुरा के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थानों में से एक कान्हा माखन पब्लिक स्कूल जिसकी मथुरा जनपद में कई शाखा बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए अभिवावको से मोटी रकम खींचते हैं। किंतु "सच्चाई छुप नहीं सकती बनाबट के असुलो से, खुशबू आ नही सकती कही कागज के फूलो से "आज मथुरा के मसानी स्थित कान्हा माखन पब्लिक स्कूल में बच्चों की फेयरवेल पार्टी रखी गई जिसमे विद्यालय के होनहार छात्र अपने विद्यालय मैं दी गई शिक्षा का प्रदर्शन करते दिखाई दिए। विद्यालय प्रशासन और मथुरा प्रशासन दोनो इस घटना का संज्ञान लेते हुए अपने होनहार विद्यार्थी जनों को विद्या का सही पाठ पढ़ाए। जिससे कभी भविष्य में इस प्रकार की सड़को पर फुहड़ता का नंगनाच दुबारा ना देखने को मिले। हमारा उद्देश्य किसी संस्था का नाम लेने का नही है, पर जब उन छात्रों द्वारा वात करने की कोशिश की तो उन्हें कान्हा माखन पब्लिक स्कूल का नाम उन बच्चों के द्वारा ही अवगत कराया गया। भारत के भविष्य का निर्माण करने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रशासन और परिवार दोनों की बराबर है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने