जौनपुर। स्मार्ट फ़ोन पाकर विद्यार्थियों के खिले चेहरे
खुटहन, जौनपुर। सोमवार को क्षेत्र के गठाना (नरौली)स्थित ललिता महाविद्यालय में एक समारोह का रूप देते हुए स्मार्ट फोन वितरण किया गया। इस दौरान स्मार्ट फोन पाकर महाविद्यालय के बच्चे चहक उठे। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत प्रमुख बृजेश यादव ने स्मार्ट फोन को शिक्षा में तेजी लाने का एक माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि इसके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन होगा।
इसके पूर्व महाविद्यालय परिवार ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। तत्पश्चात बच्चों द्वारा ईश वंदना और स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। समारोह में कुल 183 बच्चों में स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। जिसे पाकर बच्चे खुशी के मारे चहक उठे। अध्यक्षता कर रहे वीरेंद्र विक्रम यादव ने बच्चों से स्मार्ट फोन का सकारात्मक प्रयोग करने की सलाह देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संचालन पवीन्द्र विक्रम यादव ने किया। इस दौरान यादवेंद्र यादव,सन्दीप,रामेन्द्र विक्रम, चन्द्रशेखर व बच्चों समेत महाविद्यालय के अन्य लोग मौजूद रहे। अन्त में प्रधानाचार्य डा कृष्ण बहादुर यादव ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know