बहराइच पहुँचे डीआईजी देवी पाटन मंडल
जिला अस्पताल पहुँचकर सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट के संबंध में ली जानकारी
घटना स्थल का किया निरीक्षण
✍️✍️ टीम हिंदी संवाद न्यूज बहराइच।
बहराइच। जिले में बढ़ रहे अपराध को लेकर शनिवार को डीआईजी ने निरीक्षण किया एवं शुक्रवार को रात में घटी सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट के बारे में जानकारी ली व घटना स्थल पर पहुँचें। जिला अस्पताल में भर्ती घायल अमित कुमार सोनी निवासी नानपारा सर्राफा व्यवसाई और बुबकापुर निवासी युवती से वार्ता कर कार्यवाही के निर्देश दिये।
कोतवाली नानपारा क्षेत्र शिवाला बाग निवासी अमित कुमार सोनी पुत्र कृपा शंकर सोनी सर्राफा व्यापारी है।
जो कि बोधवा गाँव के निकट बोधवा चौराहा पर आभूषण की दुकान का संचालन करता है।
शुक्रवार देर शाम लगभग 7 बजे वह दुकान बंद कर बाइक से वापस अपने घर आ रहा था उसके पास सोना चांदी व नगद रुपये थे। अमित के पास 50 हजार रूपये नकदी, 25 ग्राम सोना ग्राहक का और चांदी के जेवरात लगभग 3 किलो थे।
बाइक सवार सर्राफा व्यापारी अमित नई बस्ती नहर पुलिया निकट बंजरिया के पास पहुंचा उसी समय तीन अज्ञात बाइक सवार आ झपटे सभी ने अमित की बाइक रोकवाकर चाकू से ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिया। व्यापारी अमित के पास मौजूद बिक्री का ₹50000 नगदी और सोने चांदी का जेवरात लूट कर फरार हो गए। व्यापारी मौके पर गंभीर घायल हो गया। कुछ ही देर बाद आसपास के लोग निकल रहे लोगो ने व्यापारी को सड़क पर पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार राय और पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे घटनास्थल पर पहुँच गए पुलिस ने घायल अमित को सीएचसी पहुंचाया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि लूट की वारदात हुई है। पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। घटना की जानकारी होने पर देर रात को एसपी और एएसपी ग्रामीण ने निरीक्षण किया। वहीं शनिवार को डीआईजी अमरेंद्र प्रताप सिंह जिला अस्पताल पहुंच गए वहाँ पर मामले को जाना और सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये उनके बाद लूट के घटना स्थल नई बस्ती नहर पुलिया निकट बंजरिया थाना नानपारा पहुँचें व घटना के सम्पूर्ण जानकारी ली इस दौरान पुलिस अधिक वृंदा शुक्ला व एसपी ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी व सीओ नानपारा राहुल पाण्डेय व प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार राय सहित अन्य पुलिस मौजूद रही और घटना के संबंध में बताया कि टीमें गठित की गई है जल्द खुलासा होगा।
डीआईजी ने घायल सराफा व्यवसाई और फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बुबकापुर में मारपीट में घायल युवती का हाल जाना। डीआईजी बढ़ रहे अपराध को लेकर काफी नाराज दिखे। उन्होंने लापरवाह पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान एसपी वृंदा शुक्ला, एसपी ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी, सीओ सिटी राजीव समेत अन्य मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know