उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग की फुटकर दुकानों की ई-लाटरी का द्वितीय चरण एन.आई.सी. के प्रतिनिधियों के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक हुआ सम्पन्न

देशी मदिरा की 285, विदेशी मदिरा की 186, बीयर की 58, भांग की 42 दुकानों तथा 14 मॉडल शॉप का हुआ व्यवस्थापन


लखनऊ: 13 फरवरी, 2024

आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश श्री संथिल पाण्डियन सी. ने बताया कि देशी मदिरा की 724, विदेशी मदिरा की 376, बीयर की 95, भांग की 216 दुकानों तथा 44 मॉडल शॉप के व्यवस्थापन हेतु द्वितीय चरण की ई-लॉटरी दिनांक 13.02.2024 को प्रदेश के 67 जिलों में एन.आई.सी. राज्य स्तरीय इकाई एवं जिला स्तरीय इकाईयों के विशेषज्ञों के तकनीकी सहयोग एवं मार्गदर्शन में सम्पादित की गई। इसमें देशी मदिरा की 285, विदेशी मदिरा की 186, बीयर की 58, भांग की 42 दुकानों तथा 14 मॉडल शॉप का व्यवस्थापन हुआ। इन दुकानों के व्यवस्थापन से लगभग रूपया 97.77 करोड़ की लाइसेंस फीस राज्य सरकार को प्राप्त होगी।
उन्होंने बताया कि देशी मदिरा की व्यवस्थित हुई 285 दुकानों में लगभग 1.54 करोड़ बल्क लीटर कोटा व्यवस्थित हुआ। ई-लॉटरी के द्वितीय चरण में विज्ञापित दुकानों पर कुल 1047 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे, जिससे राज्य सरकार को प्रोसेसिंग फीस के रूप में लगभग रूपया 4.40 करोड़ प्राप्त हुआ है। 970 अवशेष दुकानों का व्यवस्थापन ई-टेंडर द्वारा संपन्न कराया जायेगा।
सम्पर्क सूत्र-अनुराग यादव

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने