हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया संस्था और ग्रामीण इंडियन सपोर्टिंग ट्रस्ट के सहयोग से चलाए जा रहे कदम प्लस प्रोग्राम और कदम शारदा प्रोग्राम के तहत बुधवार को डिवीजन ऑर्गेनाइजर दीपेश कुमार सैनी के मार्गदर्शन से कंपोजिट विद्यालय शिवदयालपुर में आज वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया
जिसकी शुरूआत स्कूल प्रधानाध्यापक विकास कुमार , ग्राम पंचायत सचिव अंजू जी ,ऐकेडमी रिसोर्स पर्सन ,SMC अध्यक्ष और हुमाना / कदम प्रोग्राम से ऑर्गनाइज़र विनोद कुमार वैष्णव आदि ने सरस्वती पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम शुरू कियाl
इसके बाद स्कूल के बालकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्पोर्ट्स एक्टिविटी और योगा का प्रदर्शन किया और हुमाना / कदम प्रोजेक्ट्स की तरफ से निपूर्ण बालक और बालक जो रोज स्कूल आते हैं और कार्यर्क्रम में भाग लेने बाले बालकों को , मैडम के द्वारा बच्चों को स्टेशनरी वह अन्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया lअंत में विनोद कुमार ने कदम प्रोग्राम के बारे में विस्तार से सभी को बताया.
इस अवसर पर स्कूल के सभी अध्यापक ,बालक -बालिका अभिभावक और हुमाना से एक्सीलेटर ललिता ,स्कूल वॉलिंटियर संजू, लक्समी आदि ने भाग लिया
अंत में स्कूल प्रधानाध्यापक श्री विकास जी, ग्राम पंचायत सचिव श्रीमती अंजू जी के द्वारा आज के कायकर्म का समापन किया गया और हुमना, कदम संस्था के कार्य की प्रसंसा की।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know