उतरौला बलरामपुर आगामी त्यौहार शब ए बारात को लेकर शुक्रवार को कोतवाली उतरौला परिसर में शांति समिति की एक बैठक की गई। बैठक में सभी नागरिकों से भाईचारा बनाए रखने और शांति व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की गई।
क्षेत्राधिकारी ज्योतिश्री ने शब ए बताया कि शबे बारात का पर्व को आपसी भाई चारा के साथ मनाएं। इस रात लोग जागकर इबादत करते हैं, इसलिए सभी को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। ऐसा कोई कार्य न किया जाए, जिससे सौहार्द बिगड़ने की आशंका हो। कहीं कोई समस्या आती है, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को दें। जिससे समय रहते उसका निस्तारण कराया जा सके। शांति व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पुलिस प्रशासन चौकस रहेगा, फिर भी इसमें सभी नागरिकों का सहयोग भी जरूरी है। अराजक तत्वों को चेतावनी दी गई है, कि यदि किसी ने शांति सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया तो उसको बख्शा नहीं जाएगा।
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे ने कहा कि शब ए बारात की रात्रि में कब्रिस्तान एवं मस्जिद पर प्रशासन के द्वारा विशेष निगरानी रखी जाएगी। जगह जगह पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। ताकि कब्रिस्तान और मस्जिद आने जाने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई न आए। और शांति पूर्ण वातावरण में शब ए बारात का पर्व रात्रि में संपन्न हो सके। इसको लेकर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो के सभी कब्रिस्तान तथा मस्जिदों की सूची भी प्रशासन के द्वारा तैयार कर ली गई है। समाजसेवी आदिल हुसैन ने सब ए बारात पर मच्छरों के प्रकोप से बचाव हेतु नगर क्षेत्र फॉगिंग कराए जाने तथा 24 घंटे बिजली व पानी की सप्लाई कराने का मांग रखा।
बैठक को जामा मस्जिद के इमाम मौलाना अख्तर राजा खान व पूर्व सभासद फणीन्द्र गुप्ता ने भी संबोधित किया। संचालन इमामिया ट्रस्ट के अध्यक्ष ऐमन रिजवी ने किया। इस मौके मोहम्मद अबरार, अल्ताफ अहमद, सगीर बाबा, विजय गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know