उत्तर प्रदेश जनपद-महराजगंज थाना कोल्हुई के अंतर्गत जश्न ईद मिलादुन्नबी के मौके पर उलमा को किया गया सम्मानित भारी संख्या में उलमा मौजूद रहे
मुफ़्ती अख़लाक़ अहमद निवास अस्थान खरहरवा में उनके दस्तार बन्दी के रस्म में मौलाना ताहिरुल क़ादरी को खतीबूल बराहीन अवार्ड से नवाज़ा गया,साथ ही साथ हाफ़िज़ गयासुद्दीन खान नूरी,जामींयतुस्सालेहत गर्ल्स कॉलेज प्रिंसिपल,नाएब सिगरेटरी टीचर्स, UP,चेयरमैन अलकोरान ट्रस्ट,जो प्रोग्राम की सदारत कर रहे थे उनके ही क्यादत में मुफ़्ती ताहिरुल क़ादरी को खतिबूल बराहीन अवार्ड देकर सम्मानित किया,
जिसमें कई जिलों से आलीमे दीन व शायर शामिल रहे,इलाके के भी उलमा शामिल रहे महफिल का आगाज़ कलामे पाक से हुवा, मौलाना मोहम्मद अली, मौलाना शरीफ, मौलाना ताहिर, मौलाना ज़ाहिद, मौलाना नसीबुद्दीन, मौलाना शब्बीर अहमद मीडिया इंचार्ज, मौलाना अकबर अली, हाफ़िज़ शमशेर अहमद, मौलाना तौसीफ,प्रोग्राम के मुख्य अतिथि. मुफ़्ती सशाहाबुद्दीन व मुफ़्ती अलाउद्दीन मिस्बाही रहे, प्रोग्राम को सफल बनाने में दीगर उलमा भी शामिल रहे, हाफ़िज़ खैरुद्दीन अलिमी प्रबंधक मदरसा सलामतुल उलूम शिकारगढ़ (M.A.S. हाइस्कूल)नें अपने तरफ से अवार्ड पेश किया, और कहा की हमारे इस प्रोग्राम को सफल बनाने में उलमा का साथ रहा हम उनका तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैँ, मोहम्मद लैस जो मुफ़्ती अख़लाक़ अहमद के पिता हैँ उन्होंने नें दूर दराज़ से आये हुवे उलमा का ज़ोरदार स्वागत इस्तेक़बाल किया, और कहा आज जो घड़ी हमको देखने को मिल रही है यह सब इन्हीं उलमा की बारकतों से है वरना हमको नसीब नहीं होता ऐसा समा देखने को रब का शुक्र है जो हमारे बेटे को तरक्की दे रहा है, ऐसे ही आप लोग दुवा करते रहें, इसी के साथ साथ अन्य उलमा नें भी मोहम्मद लैस को बधाइयाँ पेश की (मुबारक बाद दिया)
प्रोग्राम में बहुत सारे लोग शामिल हुवे लोगों का जमावड़ा रहा! मास्टर उमर अली अंसारी,
मोहम्मद आरिफ, अनवर अली,डॉ खुर्शीद अहमद अंसारी, प्रिंसिपल (M.A.S.हाइस्कूल)शिकारगढ़, हाजी गयासुद्दीन अंसारी, शमसाद अहमद,मोहम्मद इस्माइल, इस्तेख़ार अंसारी,आदि लोग शामिल रहे!
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know