उतरौला बलरामपुर आज शनिवार को मोहल्ला गांधी नगर में स्थित स्कॉलर एकेडमी इंटर कॉलेज के प्रांगण में स्कूल के प्रबंधक असलम शेर खान की नेतृत्व में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान के तहत आर्ट एंड क्राफ्ट कला और शिल्प एवं भव्य बाल मेला का कार्यक्रम आयोजन किया गया।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने क्रिएटिविटी को प्रदर्शित करते हुए बेहतरीन कलाकारी का नमूना पेश किया।
छात्र-छात्राओं ने आर्ट एंड क्राफ्ट के माडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा से सबको प्रभावित किया। प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं ने अनुपयोगी वस्तुओं से वाल हैंगिंग, राम मंदिर की तरह,घर की सजावट की। वस्तुएं, गुलदस्ते, पूजा घर, फोटो फ्रेम, पेन स्टैंड, टेबल लैंप आदि वस्तुएं को बनाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया।
बाल मेले में बच्चों ने समोसा,गाजर का हलवा,चाट,काफी,पाप कार्न, बर्गर,फ्राइड राइस ,चाऊमीन, शुगर कैंडी, ट्राई योर लक सहित अन्य स्टाल लगाए गए थे। सभी काउंटर पर छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए पकवान, व्यंजन व फास्ट फूड का विक्रय किया जा रहा था।बाल मेले में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। टोकन काउंटर से टोकन खरीद कर अभिभावक एवं बच्चे स्वादिष्ट पकवान व अन्य व्यंजनों का आनंद ले रहे थे। स्कूल के डायरेक्टर असलम शेर खान ने बताया कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के तहत आयोजित आर्ट क्राफ्ट एवं भव्य बाल मेले का मुख्य उद्देश्य बच्चों का मनोरंजन, छुपी प्रतिभा,कला एवं शिल्प को तराशना व आत्म निर्भर भारत के तहत स्वरोजगार करने के अवसर तलाश करना है। बाल मेला से अर्जित होने वाली धनराशि को आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की शिक्षा एवं शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराने में व्यय किया जाएगा। कार्यक्रम आयोजन में प्रधानाचार्य रेखा शर्मा सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं कर्मियों का सराहनीय सहयोग रहा। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सविता गुप्ता, चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप चन्द गुप्ता, विशिष्ट अतिथि बलरामपुर सदर के उपजिलाधिकारी संदीप कुमार तिवारी, शिक्षक संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष देवता प्रसाद तिवारी, प्रधानाचार्य सरोज कुमार,आशीष मौर्य,आशीष वर्मा,चंदन पांडे, महेंद्र प्रताप सिंह सहित तमाम लोग इस कार्यक्रम में आए हुए अन्य अतिथियों को स्कूल के डायरेक्टर असलम शेर खान एवं प्रबंधक रेखा शर्मा के द्वारा अंग वस्त्र, बुके देकर एवं बैच अलंकरण कर उनका स्वागत किया गया। और भारी संख्या में लोगों ने कला एवं शिल्प और भव्य बाल मेले का आनंद भी लिया।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know