बलरामपुर व तुलसीपुर रेलवे स्टेशन का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अमृत भारत योजना के तहत वर्चुअल मध्यम से शिलान्यांस किया। योजना के तहत बलरामपुर व तुलसीपुर रेलवे स्टेशन का अधुनिकीकरण 16.79 करोड़ रुपए से किया जाना है। जिसमें कोच डिस्प्ले,डिजिटल घड़ी,प्रतीक्षालय,इलेक्ट्रानिक सीढ़ी के साथ रेलवे स्टेशनों का विस्तारीकरण किया जाना है। शिलान्यांस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विभाग की ओर से पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने कहा कि बलरामपुर आकांक्षी जिलों में शामिल है। रेलवे विभाग देश का सबसे बड़ा नेटवर्क है। करोड़ों यात्री प्रतिदिन ट्रेनों से सफर करते हैं। आज जो विकास कार्य हो रहा है,वह जनता की देन है। जनपद श्रावस्ती से खलीलाबाद रेल मार्ग के लिए रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर वार्ता की गई थी। सरकार की ओर से प्रस्तुत बजट में जनपद श्रावस्ती से खलीलाबाद 230 किलोमीटर रेलवे लाइन के लिए विशेष पैकेज दिया गया है। आने वाले समय में बलरामपुर जिला अग्रणी श्रेणी में शामिल हो जाएगा। भाजपा पूर्व महामंत्री अजय सिंह पिंकू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीब परिवार से हैं,इसलिए वह गरीबों की पीड़ा जानते हैं। सरकार की ओर से गरीबों के लिए उज्ज्वला,किसान सम्मान निधि,आयुष्मान भारत,अन्त्योदय सहित तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे गरीबों को निचले तबके से निकालकर उच्च श्रेणी में शामिल किया जा सके। जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 74 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास पीएम मोदी के हाथों हो रहा है। देश के 554 रेलवे स्टेशन व 1500 ओवर ब्रिज एवं अंडरपास का शिलान्यांस पीएम मोदी ने किया है। जिले के बलरामपुर व तुलसीपुर रेलवे स्टेशन आधुनीकरण से लैस होंगे। जिससे यात्रियों को विशेष सुविधाएं मिलेंगी। स्टेशन अधीक्षक रंजन कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर चेमरमैन प्रतिनिध,जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,सदर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गोविंद सोनकर,पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह गुड्डू, व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय शर्मा,रमेश पहवा,महिपाल चौधरी,डा.अजय सिंह पिंकू,पवन शुक्ला, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष संदीप वर्मा,स्थानीय सभासद संजय मिश्र,वाणिज्य अधीक्षक गोण्डा अमन श्रीवास्तव,सहायक मंडल इंजीनियर अनिल कुमार यादव,वाणिज्य अधीक्षक बलरामपुर शिव शंकर यादव आदि मौजूद रहे।

बाक्स
रेलवे विभाग के वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर गोण्डा अशीष मदेसिया ने बताया कि बलरामपुर रेलवे स्टेशन का मास्टर प्लान तैयार किया जा चुका है। स्टेशन को स्थानीय कला व संस्कृति को शामिल करते हुए सौदर्यीकरण,प्लेटफार्म सरफेस का अपग्रेडेशन,स्टेशन फसाड,स्टेशन परिसर में लाइटिंग,कोच गाइडेंस सिस्टम,डिजिटर घड़ियां तथा यात्री उद्घोषणा प्रणाली से निर्माण कराया जाएगा। इसी के साथ ही यात्रियों की सुविधओं के लिए सोलर प्लांट,वाटर कूलर,एयर कंडीशनर,ग्लो साइन बोर्ड,एलईडी स्टेशन नाम पट्टिका के साथ ही यात्री प्रतीक्षालय व शौचालय का अधुनिकीकरण किया जाएगा। इसी के साथ ही स्टेशन परिसर में दो लिफ्ट व एक एक्सीलेटर भी लगाए जाएंगे,जिससे यात्रियों को आवागमन में किसी प्रकार की समस्या न हो।
शिलान्यांस कार्यक्रम में अनिल बाजपेयी ने नमो शंकरा गीत से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों की ओर से स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। रेलवे विभाग की ओर से गत दिनों कलॉ,पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
प्रतियोगिता में सांसद राम शिरोमणि वर्मा,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनयर गोण्डा,आशीष मदेसिया व मुख्य हित निरीक्षक संतोष गुप्ता ने प्रथम चरण में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली रिया,रोशनी वर्मा द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही शिखा प्रजापति तथा द्वितीय चरण में अवनी विश्वकर्मा प्रथम,कोमल मिश्रा द्वितीय एवं मानसी पाठक को तृतीय स्थान मिलने पर मेडल व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।
उमेश चन्द्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज़

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने