लाचार हो चुकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था


ताजा मामला  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ बाराबंकी का है जहाँ
 1 फरवरी 2024 को महिला चंद्रावती पत्नी श्यामलाल रावत निवासी चौबीसी की किसी अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ इमरजेंसी में चिकित्सक को दिखाया तो चिकित्सक ने मरीज के पति से बाहर से एक्सरे करवाने की सलाह दी घायल महिला पहले से विकलांग एवं गरीब  है जिसके पास इलाज के पैसे नहीं थे, घायल महिला के पति ने कहा सब अंदर से करवाओ लेकिन चिकित्सक ने कहा यहां पर एक्सरे सही नहीं होता है

 बाहर से करा लो काफी कहने के बाद फिर अस्पताल में ही एक्सरे करवाया गया, उसके बाद चिकित्सक ने प्राथमिकी के बाद घायल महिला के पति से कहा जाओ मेडिकल स्टोर से दवा ले आओ मैं फोन किए देता हूं  घायल महिला के पति के पास पैसा न होने के कारण कहा साहब पर्चा बना दे मेरे पहचान का मेडिकल स्टोर है मैं वहां से दवा उधार ले लूंगा यहां पर 1560 रुपए की दवा बता रहे हैं इतने में चिकित्सक नाराज हो गए और तेज आवाज में कहा नेतागिरी करते हो क्यों गरीब पैदा हुए हो इसमें मेरी क्या गलती है |

 इसी गुस्से में घायल महिला को बिना सुन्न किए तीन-चार लोगों द्वारा पकड़कर टांके लगा दिये, महिला रोगी काफी चिल्लाती रही साहब सुन्न कर दो किंतु चिकित्सक का दिल नही पसीजा पीड़िता चिल्लाते चिल्लाते  बेहोश हो गई और उसी हालत में अस्पताल से निकाल दिया गया चिकित्सक ने कहा कभी चिकित्सक व ड्राइवर से दुश्मनी मोल नहीं ली जाती है पीड़िता के पति ने न्याय के लिए एसडीएम साहब मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाराबंकी व जिला अधिकारी बाराबंकी से गुहार लगाइ और प्रार्थना पत्र दिया इसके बाद अस्पताल के अधीक्षक महोदय द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दी गयी रिपोर्ट मे पीड़ित परिवार को ही आख्या में दोषी दिखाया गया है तथा पीड़िता के पति से जो बयान लिए गए वह भी नहीं दिखाया गया यह व्यवस्था है |

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ की, सरकार की इतनी चिकित्सा व्यवस्थाओं के बावजूद भी चिकित्सक अपनी दलाली और घूसखोरी से बाज नहीं आते हैं जबकि सरकार सदा गरीबों को सुविधा के लिए तत्पर है लेकिन ऐसे संवेदनशील चिकित्सकों के कारण विभाग की छवि धूमिल हो रही है देखना यह है कि विभाग मामले का संज्ञान लेगा या फ़िर केवल कागजी कार्रवाई बनकर ही रह जायेगा

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने