औरैया // कानपुर के बिकरू कांड में जान गंवाने वाले रुरुकला गांव निवासी सिपाही राहुल दिवाकर की प्रतिमा का सोमवार को अनावरण किया गया इस मौके पर अछल्दा ब्लाॅक प्रमुख शरद सिंह राणा समेत पीड़ित परिवार के लोगों की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया,कानपुर के बिकरु कांड में दो जुलाई 2020 को आठ पुलिस कर्मियों की दबिश के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी,अछल्दा ब्लॉक के गांव रुरुकला निवासी सिपाही राहुल दिवाकर की भी मौत हो गई थी इससे समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ी थी वही ब्लॉक प्रमुख शरद सिंह राणा ने ब्लाक स्तर से शहीद पार्क का निर्माण कार्य कराया इसमें सोमवार को बलिदानी राहुल दिवाकर की मूर्ति का अनावरण किया गया,इसमें ब्लॉक प्रमुख शरद राना व शहीद के पिता ओमकार शामिल रहे, वहीं शहीद की पत्नी दरोगा दिव्या भारती ने नम आंखों से पुष्प अर्पित किए,वहीं शहीद की प्रतिमा पार्क में पौधा रोपण भी किया गया बलिदानी के पिता ओमकार दिवाकर ने बताया कि अभी तक प्रशासन ने शहीद द्वार का निर्माण नहीं कराया है शहीद पार्क में बिजली विभाग के अधिकारियों ने लाइट की व्यवस्था नहीं कराई है,इस मौके पर पुलिस की एक टुकड़ी ने बलिदानी को सलामी भी दी। इस मौके पर बिधूना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्रीकेश भारती, चौकी इंचार्ज मूलेन्द्र सिंह, बीडीओ राम दुलार, प्रधान प्रतिनिधि उमेश शुक्ला समेत काफी संख्या में लोग शामिल रहे।
औरैया :- बिकरू कांड में शहीद सिपाही की प्रतिमा का हुआ अनावरण।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know