औरैया // ई-रिक्शा से लेकर ऑटो व ट्रैक्टर-ट्राॅली नियम विरुद्ध संचालित होते नजर आ रहे हैं इन्हें रोकने की भी जहमत नहीं उठाई जा रही है। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से मालवाहक ट्रैक्टर-ट्राॅली को सवारी वाहन के तौर पर अमल में न लाने देने के लिए सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए थेइसके बावजूद जिले में दिशा-निर्देशों का पालन कराने में लापरवाही बरती जा रही है चालक जहां मनमानी कर रहे हैं, वहीं अनजाने में सवारियां भी खुद की जान को खतरे में डाल रही हैं शहर के बीचोंबीच ट्रैक्टर-ट्राॅली में बैठकर निकलते लोग शहर के सुभाष चौक पर यातायात पुलिस की तैनाती रहती है इसके अलावा परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम भी सक्रिय रहती है इन सब के बावजूद सुभाष चौक पर दिबियापुर रोड से होते हुए मंगलवार दोपहर एक ट्रैक्टर-ट्राॅली पर काफी संख्या में लोगों को ले जाया जाता पाया गया इन्हें रोकने टोकने की भी जहमत किसी ने नहीं उठाई यही वजह रही कि वह यहां बेफिक्री से निकल गए मुनाफे की चाह में ज्यादा बैठाते सवारी ई-रिक्शा में चालक समेत पांच सवारियों की छूट रहती है, लेकिन यहां पर मुनाफे की चाह में ई-रिक्शा चालक चार से ज्यादा सवारियां बैठाते हैं। खास तौर पर स्कूल के बच्चों को बैठाकर ले जाते हैं बिधूना कस्बा में स्कूलों की छुट्टी के बाद यह नजारा सड़कों पर देखा जाता है इन पर शायद किसी जिम्मेदार की नजर नहीं पड़ रही है यही वजह है कि बेखौफ वाहन चल रहे हैं,बिधूना कस्बा के प्रमुख मार्गों से ग्रामीण क्षेत्र के लिए होने वाले परिवहन में ऑटो चालकों का विशेष योगदान है, लेकिन यहां पर सवारियों की जान अक्सर खतरे में डालकर क्षमता चालक समेत पांच से ज्यादा सवारियां बैठाई जाती हैं। मंगलवार को अछल्दा रोड पर एक ऑटो में 10 से ज्यादा सवारियां लेकर ऑटो चालक जाता दिखाई दिया,संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन अशोक कुमार का कहना है कि मानक से ज्यादा सवारी मिलने पर वाहनों का चालान किया जाता है ट्रैक्टर-ट्राॅली को सवारी वाहन के तौर पर अमल न लाएं इसे लेकर लगातार सख्ती बरती जा रही है रोजाना दो से तीन चालान किए जाते हैं अब और सख्ती बरती जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने