राजकुमार गुप्ता
मथुरा। हिन्द स्वराज के संस्थापक, परम योद्धा, अद्भुत साहस व शौर्य के प्रतीक, कुशल प्रशासक और धर्म के प्रति समर्पित छत्रपति शिवाजी महाराज की 394वीं जयंती कृष्ण मोहन विश्वविद्यालय में सहउत्सव समारोह के साथ मनाई गई। जिसमें विवि के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सभी को हैरान कर दिया। इस अवसर पर छात्रों ने शिवाजी के जीवन पर नाटक का रूपान्तर का अच्छा प्रदर्शन कर कुलाधिपति को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी ने कहा छत्रपति शिवाजी महाराज के विचारों व आदर्शों को आज के युवा पीढ़ियों को आत्मसात करने की जरूरत है। केएम विवि परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज के स्वरूप में घोड़े पर सवार होकर एमबीबीएस 2023 बैच के छात्र मालउदय, हर्षवर्धन ने प्रवेश किया तो छत्रपति शिवाजी महाराज के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा। समारोह का शुभारंभ छत्रपति शिवाजी महाराज की तस्वीर पर विवि के प्रबंधन तंत्र से देवी सिंह चौधरी, कुलपति डा. डीडी गुप्ता, प्रो. वाइस चांसलर डा. शरद अग्रवाल, रजिस्ट्रार पूरन सिंह, मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे द्वारा माल्यार्पण कर किया गया और वहां मौजूद विवि के छात्रों ने श्रद्धा के साथ उनको नमन किया। विवि परिसर में मौजूद छात्रों ने महाराष्ट्र का गीत गायन कर सभी को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मथुरा के विभाग प्रचारक अरुण पाच्चजन्य, वाइस चांसलर श्रीगुप्ता, प्रो. वीसी डा. शरद अग्रवाल, मेडिकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे एवं रजिस्ट्रार ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जीवनी के बारे में बताया तथा उन्होंने छात्र छात्राओं को शिवाजी महाराज के बचपन से जोड़कर देश हित में आगे आकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विवि के परीक्षा नियंत्रक मनोज ओझा, प्रशासनिक अधिकारी अनिल शर्मा, हरी मोहन रावत, ब्रजेश सहित समस्त विभागों के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं, छात्र छात्राएं मौजूद रहीं तथा कार्यक्रम का संचालन डा. हरिनारायण यादव ने किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने