उत्तर प्रदेश
जनपद-बहराइच
 मदीना अरबी यूनिवर्सिटी के बानी *खोवाजा मंसूर अहमदी* नानपारा बहराइच नें गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा,स्वास्थ,व उनके उज्वल भविष्य के लिए बेहतरी के लिए कहा कि उच्च शिक्षा जैसे डॉक्टर बनना, इंजिनियर बनना, विज्ञानिक बनना,से सम्बंधित सभी शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का कार्य किया जारहा है

विशेष शिक्षा के लिए पैगामे *ताजुश्शरिया कॉन्फ्रेंस* करके लोगों को यह पैगाम दिया गया है कि जो भी लोग उच्च शिक्षा हासिल करते हैँ उनलोगों को हमारे तरफ से विशेष उपहार दिया जाता है, आज कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी छात्र/छात्रों को सम्मानित किया गया, दस्तार बन्दी दी गई, जिसमें बड़े-बड़े आलिमे दीन शामिल रहें,
जिनके हाथों से दस्तार बन्दी दी गई,
प्रोग्राम की शरुआत कलामे पाक (इस्लाम धर्म की मुक़द्दस किताब) से की गई जो *हाफ़िज़ खैरुद्दीन अलिमी प्रबंधक (M.A.S. हाइस्कूल)शिकारगढ़ महराजगंज नें की*
कुछ लोगों नें नात भी पढ़ी,कुछ लोगों को ऐवार्ड भी दिया गया है,
*सालार मसूद गाज़ी एवार्ड मौलाना मुफ़्ती अबुल हसन को हस्सान मिल्लत के हाथों से दिया गया*
 *ताजुश्शरिया अवार्ड हाफिज मोहम्मद समीउल्लाह को दिया गया! ख्वाजा मंसूर अहमदी नें सभी छात्र छात्रों को यह बताया कि आप सभी लोग एक साथ रहें और दिनी काम में अपने हाथ बटाते रहें*
 बाहर से आए हुए सभी बड़े बड़े आलिमों नें तक़रीर की जिसमें मुफ्ती अबुल हसन अमजदी, आले रसूल की मोहब्बत ईमान की पहचान है, इसी के साथ-साथ उन्होंने कहा कि शिक्षा जिंदगी की एक बेहतर पहलू है बिना शिक्षा के इंसान की जिंदगी जानवर की भांति हो जाती है, शिक्षा के बिना इंसान कुछ नहीं कर सकता, इसी के साथ-साथ उन्होंने कहा आज कल हमारी मां और बहाने शिक्षा हासिल करने से दूर रह रही हैं उनको अपने मजहब के साथ-साथ उनके जिंदगी में आने वाली सारी शिक्षा को हासिल करना बहुत ही जरूरी है (मज़हबी व असरी) बच्चियों का शिक्षा हासिल करना बहुत ही जरूरी है, इसी के साथ-साथ उन्होंने कहा कि दीनी व दुनियावी दोनों शिक्षा हासिल करना बहुत ही जरूरी व अहम है!
 *इन सब बातों पर चर्चा करते हुए आखिर में जब प्रोग्राम खत्म हुआ उसके बाद सलाम पेश किया गया! भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा रहा! शासन प्रशासन का भी साथ रहा*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने