मथुरा।अखिल भारत हिन्दू महासभा के ब्रज प्रांत अध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी द्वारा भाजपा सरकार से वीर सावरकर को भारत देने की मांग करते हुए कहा, भाजपा सिर्फ वोट बैंक की खातिर वीर सावरकर का इस्तेमाल करती रही है। आज भाजपा अगर सत्ता के शिखर पर पहुंची है तो इसमें वीर सावरकर के अनुयाइयों का भी योगदान रहा है। जब भाजपा सत्ता के शिखर पर आसीन हैं, तब उसका फर्ज बनता है कि वीर सावरकर को उनका असली सम्मान प्रदान करे। भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में रामभक्तो के हत्यारे मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देकर लाखों वलीदानी रामभक्तो का अपमान किया। जो गलती भाजपा सरकार से हुई है उसे सुधारने का सही समय था। किंतु भाजपा सरकार ने उस कहावत को चरितार्थ कर दिया अंधा बाटे रेवड़ी, फिर फिर घर के को देय " भाजपा सरकार ने पहले अटल बिहारी वाजपेई को अब आडवाणी को देकर इस कहावत को सही सिद्ध कर दिया है। महाराष्ट्र की जनता सहित देश के हर एक सावरकर जी को आदर्श मानने वाले असंख्य लोगों की भावना का तिरस्कार कर अपने दोहरे चरित्र को उजागर कर दिया। अखिल भारत हिन्दू महासभा देश भर में भाजपा के खिलाफ अभियान शुरू कर लोगों को भाजपा की वीर सावरकर के प्रति दोहरी मानसिकता को उजागर करेगी।
वीर सावरकर भारत रत्न के असली हकदार: गोपाल चतुर्वेदी
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know