स्वामी दयानंद सरस्वती के जीवन पर फीचर फिल्म: *नर्मदापुरम के आदमगढ़ की पहाड़ियों पर हुई शूटिंग, शिष्यों को पढ़ाया पाठ* रविंद्र आर्य
आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती के जीवन पर मुंबई की एक प्रोडक्शन कंपनी फिल्म बना रही है। फिल्म की कुछ शूटिंग नर्मदापुरम में भी हो रही। शनिवार को आदमगढ़ की पहाड़ियों पर फिल्म की शूटिंग हुई। जिसमें स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा शिष्यों को पढ़ाने के दृश्य को शूट किया गया। स्वामी सरस्वती के 200वीं जयंती वर्ष साल 2024 में मनाया जाएगा। इसे लेकर पूरे देशभर में तैयारियां शुरू हो गई है। इसी के तहत स्वामी दयानंद के जीवन पर फीचर फिल्म बना रही है। शूटिंग के दौरान स्वामी दयानंद बने कलाकार ने शिष्यों को पाठ पढाया। इस दौरान फिल्म यूनिट के लोगों ने सुबह से ही पहाडिय़ा पर डेरा डाल दिया था। नर्मदापुरम के जोशीपुर में नर्मदा तट के साथ ही पहाडिय़ा पर फिल्म की शूटिंग हुई। फिल्म से जुड़े उत्तम प्रकाश ने बताया कि नर्मदापुरम के पहले मुंबई, हरिद्वार में भी शूटिंग हो चुकी है। योजना हैं कि फरवरी 2024 तक फिल्म रिजील हो जाए। उन्होनें बताया कि फिल्म 2 घंटे से ज्यादा समय की होगी। इसमें स्वामी दयानंद सरस्वती की पूरी जीवनी दिखाई जाएगी। शूटिंग में घाट पर मौजूद साधुओं के साथ ही आर्ष गुरुकुल के आर्यवीरों के साथ ही दृश्य फिल्माए गए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know