*जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई संपन्न*
*अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण बेहतर सामंजस्य के साथ जनहित में करें कार्य - मा० संसाद गोंडा कीर्तिवर्धन सिंह*
*विकास कार्यों को लेकर जनप्रतिनिधिगण द्वारा दिए सुझावों एवं फीडबैक को गंभीरता से ले अधिकारी, बेहतर तालमेल के साथ करे योजनाओं का क्रियान्वयन - डीएम*
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक मा० सांसद गोंडा श्री कीर्तिवर्धन सिंह जी की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी श्री अरविंद सिंह, मा० सांसद श्रावस्ती राम शिरोमणि वर्मा, मा० विधायक बलरामपुर पल्टूराम, मा० विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, मा९ विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुई।
बैठक में मा० अध्यक्ष सांसद गोंडा श्री कीर्ति वर्धन सिंह द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजना मनरेगा, स्वयं सहायता समूह आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, नई सड़कों का निर्माण, गड्ढा मुक्त सड़के, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, गन्ना भुगतान, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार, फसल बीमा योजना, कृषि अवसंरचना निधि योजना, कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना,स्वामित्व योजना, ग्राम स्वराज योजना,अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन, विद्युतीकरण, नए नलकूपों को की स्थापना, सिंचाई आदि की प्रगति की समीक्षा की गई।
उन्होंने नई सड़कों के निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखते तेजी लाए जाने, अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए जाने, संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाने साहित आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अधिकारी एवं जन प्रतिनिधिगण बेहतर सामंजस्य के साथ जनता के लिए जनहित में कार्य करें। सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओ का लाभ पात्रों को मिले।
इस अवसर पर डीएम श्री सिंह ने कहा की जनप्रतिनिधिगण द्वारा विकास कार्यों को लेकर जो भी सुझाव एवं फीडबैक दिए गए हैं, अधिकारीगण गंभीरता से लें।
अधिकारी जनप्रतिनिधीकरण से बेहतर तालमेल बनाए रखते हुए विकास कार्यों को और आगे ले जाएं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार,मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य,ब्लॉक प्रमुख,नगर पालिका अध्यक्ष, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रमोद कुमार,डीएफओ व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
9140451846
बलरामपुर l
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know