मथुरा। वृंदावन में बीती रात्रि हुई बारिश के चलते नगर के तिहारे चौराहों पर बारिश के बाद पानी नालियों का गंदा पानी सड़कों पर आ गया। कुछ देर की बारिश ने नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। नगर के बनखंडी तिराहा, चुंगी चौराहा, सीएफसी चौराहा, गोपीनाथ बाजार, राधा दामोदर मार्केट आदि जगहों पर नालिया उफान पर आ गई और नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहता हुआ नजर आया। आपको बता दें कि नगर निगम के द्वारा आए दिनों सफाई व्यवस्था की गुहार लगाई जाती है, लेकिन बीती रात्रि हुई पल भर की बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी। वही इस संबंध में बोलते हुए नगरवासी देवाशिष ने बताया कि नगर निगम के द्वारा नालियों को सही तरह से साफ नहीं कराया जाता है। जिसका ही परिणाम है कि बीती रात्रि हुई बारिश के बाद नगर की हर एक नाली उफान पर आ गई और नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा। जिसके चलते नगर वासी ही नहीं बल्कि बाहर से आने वाले श्रद्धालु भी परेशान हो गए।
कुछ देर की बारिश से सड़कों पर बहने लगा नालियों का पानी
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know