औरैया // पिछले ढाई साल से हस्तांतरण के बाद अब ट्रामा सेंटर की इमारत जल्द ही गुलजार होगी। सीएमओ ने दिन के समय ओपीडी संचालित कराए जाने के लिए चार डॉक्टरों की नियुक्ति भी कर दी है। इसके साथ ही अन्य संसाधन व स्टॉफ जुटाने के लिए भी प्रयास तेज कर दिए गए हैं इससे जल्द ही ट्रामा सेंटर को पूरी सक्रियता से संचालित कराया जा सकेगा,शहर से लगभग पांच किलोमीटर दूर भगौतीपुर में स्थापित ट्रामा सेंटर लगभग ढाई साल पूर्व स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित किया जा चुका था लेकिन अब तक संचालित न होने के चलते सेंटर में सन्नाटा पसरा रहता था। बंद पड़े ट्रामा सेंटर को संचालित कराए जाने की दिशा में शासन की ओर से नजरें इनायत हुईं तो सीएमओ ने चार चिकित्सकों की तैनाती कर दी,सीएमओ डॉ. सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि इन चिकित्सकों की मदद से अभी शुरुआती दौर में दिन के समय मरीजों को ओपीडी की सुविधा मुहैया हो सकेगी, वहीं, ट्रामा सेंटर के लिए जरूरी उपकरणों में कुछ की खरीद हो चुकी है जबकि शेष उपकरणों व स्टॉफ की उपलब्धता कराए जाने को सीएमओ स्तर से प्रयास तेजी से जारी हैं इस ट्रामा सेंटर के संचालित होने से फिलहाल ग्रामीणांचल के मरीजों व हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को फौरी इलाज मिलना शुरू हो जाएगा,सीएमओ डॉ. वर्मा ने बताया कि ट्रामा सेंटर के लिए हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मृत्युंजय, एनेस्थेटिक डॉ. अमितेष, डॉ. सौरभ वर्मा, चिकित्साधिकारी डॉ. अविचल पांडे की तैनाती की गई है। बताया कि अगले सप्ताह से ट्रामा सेंटर का संचालन शुरू करा दिया जाएगा इसके अलावा ट्रामा सेंटर के लिए जरूरी मशीनरी के अलावा स्टॉफ आदि जुटाने की कवायद तेजी से की जा रही है जल्द ही पूरी व्यवस्था दुरुस्त करके ट्रामा सेंटर का संचालन पूरी सक्रियता से कराया जाएगा।
औरैया :- ट्रामा सेंटर के लिए चार डॉक्टरों की नियुक्ति।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know