बलरामपुर // एम एल के पी जी काॅलेज बलरामपुर मे चल रहे संस्थापक सप्ताह समारोह के अंतर्गत डाॅ बी एल गुप्ता के संयोजकतव मे एकांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
इसमे कुल पांच नाटकों का मंचन किया गया ।इसमे हिन्दी अंग्रेजी तथा संस्कृत तीनो ही भाषाओं मे एकांकी प्रस्तुत किए गए। आयरलैंड के प्रसिद्ध नाटककार सेमुएल बैकेट के प्रसिद्ध नाटक "Waiting for Godot " पर आधारित एक एकांकी था।संस्कृत मे दहेज प्रथा के उन्मूलन पर आधारित एक नाटक प्रस्तुत किया गया ।इस नाटक का नाम शठम प्रति शाठयम था । अंग्रेजी के प्रसिद्ध साहित्यकार आर के नारायण की कहानी An Astrologer's Day पर आधारित हिन्दी एकांकी को भी प्रस्तुत किया गया । साथ ही महान स्वतंत्रता सेनानी एवम क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह के जीवन पर आधारित एकांकी इंकलाब भी प्रस्तुत किया गया ।
प्रथम पुरस्कार " वेटिंग फ़ॉर गोडो"को मिला ।
द्वितीय पुरस्कार "शठम प्रति शाठ्यम" को मिला । तृतीय पुरस्कार "ऐन एस्ट्रोलॉजर्स डे" को मिला । बेस्ट एक्टिंग पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान चंद्रांशु त्रिपाठी, द्वितीय स्थान अभिषेक तथा तृतीय स्थान अजय कुमार तिवारी को मिला। इसी क्रम में महिला वर्ग में बेस्ट एक्टिंग का प्रथम स्थान स्वयंप्रभा शुक्ला तथा द्वितीय स्थान सिपाली जैसवाल को प्राप्त हुआ।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो जे पी पाण्डेय ने विजयी टीम को बधाई दी । इस अवसर पर प्राचार्य प्रो पाण्डेय ने सांस्कृतिक निर्देशक डाॅ अनामिका सिंह ,एकांकी के समन्वयक डाॅ बी एल गुप्ता सहित समस्त टीम को भी बधाई दी ।साथ ही प्राचार्य ने प्राचीन भारत के महान नाटककार महाकवि कालिदास रचित अभिज्ञान शाकुंतलम को एक वैश्विक धरोहर बताया तथा कहा कि सम्पूर्ण विश्व मे प्राचीन भारत मे रचित नाटकों का अध्ययन किया जा रहा है तथा मंचन भी किया जा रहा है ।उन्होने छात्र छात्राओ से कहा कि वे संस्कृत के नाटकों का अध्ययन करें। निर्णायक मंडल में शामिल थे डॉ स्वदेश भट्ट, लेफ्टिनेंट(डॉ) देवेंद्र चौहान तथा डॉ श्रद्धा सिंह। मंच संचालन शिवम सिंह ने किया। कार्यक्रम मे कुलानुशासक प्रो पी के सिंह, प्रो प्रमिला तिवारी, प्रो श्री प्रकाश मिश्रा , प्रो वीना सिंह, डाॅ प्रखर त्रिपाठी , डाॅ रेखा विश्वकर्मा, डॉ दिनेश कुमार मौर्य, डाॅ आर ए गौतम ,डाॅ रमेश शुक्ल ,अभय नाथ ठाकुर, अंकिता वर्मा सहित अनेक शिक्षक तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know