मथुरा।फरह/ आगरा को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए उत्तरी बाईपास का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें भदाया निवासी देवी सिंह लल्लू सिंह नवरत्न, विजेंद्र आदि की जमीन का अधिग्रहण हुआ है। लेकिन राजस्व विभाग की लापरवाही से किसानों को 11 माह बाद भी मुआवजा राशि नहीं मिल सकी है। इसी को लेकर हरभान सिंह, देवी सिंह, राजन, विजेंद्र आदि किसान तीन चार दिन से धरने पर बैठे हैं। आज भारतीय किसान यूनियन चढूनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतन सिंह पहलवान दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ धरना स्थल पर पहुंचे और कहा कि किसानों की छाती पर बाईपास रोड बनाया जा रहा है लेकिन प्रशासन की असंवेदनशीलता और लापरवाही के कारण एक साल होने को आगया है फिर भी किसानों को मुआवजा राशि नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि किसानों को जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा भारतीय किसान यूनियन चढूनी किसानों की लड़ाई में साथ है। प्रशासन किसानों पर बल प्रयोग करने की बात कर रहा है , संगठन किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देगा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने आगे कहा कि निर्माण कर रही हिलवेज कंपनी के भारी वाहनों से भदाया नगला बीच जाने बाली सड़क एवं रैपुरा जाट से कंजोली जाने वाली सड़क पूरी तरह टूट गई जिसकी कंपनी को रिपेयरिंग करानी चाहिए, स्थानीय किसानों की सुविधा के लिए भदाया पर कट भी बनाया जाए। धरना स्थल पर सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम फरह, सीओ फरह, नायब तहसीलदार ने किसानों को मानने की कोशिश की लेकिन किसान मुआवजा राशि की मांग करते रहे जिससे वार्ता विफल हो गई। भाकियू चढूनी के बिल्ला सिंह सिकरवार, राधेश्याम सिकरवार, रामफल सिंह, सोनवीर सिंह तोमर, प्रकाश तोमर, योगेंद्र सिंह , हरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
भदाया ( फरह ) में चल रहे धरने को समर्थन देने पहुंचे भाकियू चढूनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतन सिंह पहलवान
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know