सीखड़,मिर्जापुर।माघ पूर्णिमा के अवसर पर सुबह गंगा स्नान करने के लिए चुनार,अदलपुरा शीतला धाम और नरायनपुर में गंगा स्नान करने भीड़ उमड़ी।गंगा स्नान कर गरीबों में दान कर पुण्य के भागी बने।गंगा स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने अदलपुरा में जगत जननी मां शीतला के दरबार में शीष नवाकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद माता शीतला के दरबार में जयकारे के साथ दर्शन कर गुड़हल के फूल, इलाचीदाना के साथ लड्डू, पूड़ी हलवा आदि के भोग लगाए। दर्शन करने के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी रही।लगभग 40 हजार भक्तों ने मां शीतला के दर्शन किए।इसी प्रकार चुनार के बालू घाट पर भी नगर और आसपास के साथ सोनभद्र जनपद के लोग भी अपने-अपने साधनों से गंगा स्नान करने के लिए पहुंचे और गंगा में डुबकी लगाकर जीवन को कृतार्थ बनाया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने