मथुरा।राधाकुंड। प्रदेश सरकार गौशालाओं व गायों की स्थिति सुधारने के लिए दिल खोल के खर्च कर रही है। गायों को परेशानी ना हो इसके लिए अधिकारियों व
गौशाला संचालकों को निर्देश भी दिए हैं। बताया जाता है कि परिक्रमा मार्ग स्थित आनंदम धाम गौशाला में संचालक की लापरवाही से गायों की स्थिति ठीक नहीं है। गायें गोबर युक्त कीचड़ में रहने को मजबूर हैं। कुछ गाय खुले में भी रहती हैं। गायों की संख्या अधिक है और जगह का अभाव है। ठंड में गायों को गोबर से विशेष परेशानी होती है। यहां गायों की संख्या लगभग पांच सौ बताई जाती है। जगह न होने के कारण गायें ठस ठस कर खडी रहती है,उनको बैठने को जगह नहीं है। यहां गायों को सजा मिल रही है। गौशाला के नाम पर नगर पंचायत की जमीन को घेरे हुए हैं।आश्रम संचलिका महिला पहले प्रशासन की टीम से अभद्रता कर चुकी है।
इंसेट बाक्स
नगर पंचायत की जमीन पर किए हैं कब्जा : एसडीएम
राधाकुंड। इस संबंध में एसडीएम गोवर्धन मयंक गोस्वामी ने बताया कि यह नगर पंचायत की पीली जमीन है। जिस पर अवैध कब्जा है। नगर पंचायत ने एसडीएम कोर्ट में का 4पीपीए का केश किया हुआ है। जमीन मुक्त कराई जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know