बलरामपुर आज दिनांक 23 फरवरी 2024 को एम एल के पीजी कॉलेज बलरामपुर के सभागार में करियर काउंसलिंग सेल एवं एनआईआईटी लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे के दिशा निर्देशन में आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर व असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर चयन हेतु उनकी काउंसलिंग व मार्गदर्शन प्रदान किया गया l
उक्त कार्यक्रम में एनआईआईटी लिमिटेड के सीनियर काउंसलर श्री शिवम तिवारी और अंकित कुमार सिंह ने इन सेवाओं में जाने हेतु आवश्यक जानकारी महाविद्यालय के परास्नातक छात्र-छात्राओं से साझा कीl 
इस दौरान छात्रों को पदों से संबंधित योग्यताओं, ट्रेनिंग कार्यक्रम, व चयन के पश्चात वेतनमान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई l इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सचिव प्रबंध समिति रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल आर के मोहंता जी ने छात्र-छात्राओं से इस प्रकार के  कार्यक्रमों में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने पर  बल  दिया व इस हेतु आवश्यक संसाधनों को उपलब्ध कराने में सहयोग देने का आश्वासन दिया l
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे ने छात्र-छात्राओं को अपने करियर के प्रति सजग रहने को कहा व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l
इस कार्यक्रम का संयोजन करियर काउंसलिंग व प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ बसंत कुमार ने किया l इस कार्यक्रम में सभी  विभागों के विभाग अध्यक्ष एवं सेल के सदस्यों श्री रामाश्रय गौतम,डॉ ओपी सिंह, डॉ अरुण कुमार, श्री राहुल यादव एवं डॉ हेमा आदि उपस्थित रहे l इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया l

उमेश चन्द्र तिवारी 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने