मथुरा। मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी ने उपाध्यक्ष को जनपद में चल रहे विभिन्न अवैध निर्माण जैसे कॉलोनी, प्लाटिंग, कॉम्प्लेक्स आदि पर सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिये। मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी ने ये निर्देश उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सभागार में मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण की 100वीं बोर्ड बैठक के दौरान दिये। उन्होंने अवैध सोसायटी संचालकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये तथा उनको ब्लैकलिस्ट एवं रेरा विभाग से पंजीकरण निरस्त कराने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने कम शमन शुल्क वसूलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिये अधिकाधिक आरसी जारी करते हुए कार्यवाही की जाये। शमन शुल्क बढाने के कार्य में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिये। मण्डलायुक्त को एमवीडीए के ओएसडी ने अवगत कराया कि माह सितम्बर से माह फरवरी अद्यतन तक 34 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया है, जिस पर मंडलायुक्त ने कम ध्वस्तीकरण की कार्यवाही पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिये कि ध्वस्त की गई कॉलोनियों पर निरंतर निगरानी एवं सर्वे करते रहें कि दुबारा कार्य प्रारम्भ तो नहीं हुआ है। यदि ध्वस्त कालौनियों दुबारा कार्य कराती हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायें तथा संबंधित क्षेत्र के एई एवं जेई की जिम्मेदारी तय करते हुए संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाये। उन्होंने आधुनिक टेक्नोलॉजी जैसे ड्रोन, सेटेलाइट मैपिंग आदि का प्रयोग करते हुए सर्वे कराने के निर्देश दिये तथा अधिकाधिक अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये।
अवैध सोसायटी संचालकों के खिलाफ होगी एफआईआर,मंडलायुक्त ने दिये सख्त कार्यवाही के निर्देश
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know