उतरौला बलरामपुर  विकासखण्डश्रीदत्तगंज कार्यालय के बगल बने पशु चिकित्सालय श्रीदतगज एक पशु चिकित्सक के सहारे चल रहा पशु अस्पताल है। एक ही चिकित्सक की तैनाती होने से क्षेत्र के पशुओं का इलाज समुचित रूप से नहीं हो पा रहा है।
पशु चिकित्सालय श्रीदतगज में पांच पद होने के बाद भी केवल एक चिकित्सक तैनात हैं। कई दशकों से चिकित्सालय में पड़े रिक्त पदों पर शासन ने तैनाती नहीं की है। इससे क्षेत्र में पशुओं का इलाज समुचित ढंग से नहीं हो पा रहा है। एक चिकित्सक के सहारे करीब चालीस ग्राम पंचायत के पशुओं का इलाज न होने से किसान परेशान हैं।इस चिकित्सालय में पांच कर्मचारी तैनात हैं। जिनके सहयोग से चिकित्सालय पर आए दिन पशुओं का इलाज किया जाता है।‌
पशुओं के इलाज के लिए समय समय पर आए शासन के निर्देशो पर पशुओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न विकास योजनाओं को चरणबद्ध ढंग से लागू नहीं हो पा रहा है।‌श्रीदत्तगज के ब्लाक प्रमुख  हेमंत कुमार जयसवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पशु चिकित्सालय श्रीदतगज में पशु चिकित्सक के रिक्त पड़े पदों पर तैनाती करने के लिए मांग की है।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने