औरैया // ARTO कार्यालय के लगभग 19 लाख रुपये के चालान गबन को लेकर चल रही जांच अब खुलासे के नजदीक पहुंच गई है जांच अधिकारी की माने तो अब तक मिले कागजों के आधार पर तैयार की गई जांच रिपोर्ट में चार दिन में खुलासा कर दिया जाएगा इसमें कई अधिकारियों पर तलवार लटकती नजर आ रही है। जिम्मेदारों का कटघरे में पहुंचना तय हो गया है। चार जनवरी को भाऊपुर निवासी दंपती की मौत के बाद मिले सुसाइड नोट में परिवहन विभाग के बैंक में जमा होने वाले चालान के गबन का राज खुला था। इसमें 19 लाख रुपये के गबन का जिक्र था, इसके लिए मृतक शिवकांत जो कि ARTO में आउटसोर्सिंग कर्मचारी था, पर गबन की राशि जमा कराने का दबाव बनाया जा रहा था,खास बात यह थी कि सुसाइड नोट में यह भी जिक्र था कि पूरा मामला विभागीय कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों के संज्ञान में था, दिबियापुर रोड स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में शिवकांत महज आउटसोर्सिंग से काम करता था,वहीं ARTO कार्यालय के कर्मचारी बैंक में नकदी जमा करने आते थे इस मामले में जांच कर रही कानपुर परिवहन विभाग की टीम दो बार RTO अशोक कुमार से एक साल के चालान अदायगी के अभिलेख मांग चुकी है,मामले में RTO ने लेखाकार ललितकांत पर कागजात गायब करने का आरोप लगाते हुए दिबियापुर थाना में मुकदमा भी पंजीकृत कराया है, हालांकि इस सब के बावजूद कानपुर RTO की टीम ने पर्याप्त अभिलेखों से गबन के अहम बिंदु तैयार कर लिए हैं। तीन से चार दिन के अंदर चालान के गबन मामले में पूरी तरह से पर्दा उठ जाने की संभावना जताई जा रही है, ऐसे में विभागीय कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों में खलबली मची हुई है वहीं लेखाधिकारी कानपुर प्रदीप कुमार का कहना है कि बैंक में चालान जमा करने को लेकर औरैया संभागीय परिवहन कार्यालय में हुए गबन की जांच लगभग अंतिम दौर में है। चार दिन के अंदर एक-एक बिंदु से पर्दा पूरी तरह उठा दिया जाएगा और सम्बन्धित के खिलाफ सख्त विभागीय कार्यवाही की जायेगी।
औरैया :- ARTO में चालान गबन मामले में जांच पूरी जल्द नामों का होगा खुलासा।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know