51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी  बलरामपुर के तत्वावधान में गुरुवार को एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर परिसर स्थित स्टेच्यू हाल से मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस दौरान एन सी सी केडेटों ने लोगों को वोट देने के फायदे से रूबरू कराते हुए उनसे वोट प्रतिशत बढ़ाने की अपील की।
       जागरूकता  अभियान का शुभारंभ बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविंद प्रताप सिंह पटवाल व एम एल के महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने किया। केडेटों को सम्बोधित करते हुए कर्नल पटवाल ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में मतदाताओं की भूमिका अहम है। इसलिए आपका एक वोट देश की दिशा व दशा को बदल सकता है। प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने कहा कि वोटिंग प्रतिशत को लेकर अभी हमारे यहाँ और जागरूकता की आवश्यकता है । मतदान के दिन को हमें राष्ट्र उत्सव के रूप में मनाना चाहिए और मतदान करना हमारा परम कर्तव्य होना चाहिए। जागरूकता रैली महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट (डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान, सिटी मांटेसरी के थर्ड ऑफिसर आनंद चौधरी, सेंट जेवियर्स के थर्ड ऑफिसर लईक अंसारी व डी ए वी इंटर कॉलेज की केयर टेकर ऑफिसर वंदना पाण्डेय की अगुवाई में कैडेटों को चार ग्रुप में वितरित करते हुए उन्हें अलग अलग मार्ग पर जागरूकता रैली निकाली गई। ग्रुप A महाविद्यालय से कालीथान ,अंबेडकर चौराहा होते हुए वीर विनय व पुनः वहाँ से वापसी करते हुए अंबेडकर चौराहा, मेजर चौराहा होते हुए सिटी पैलेस,ग्रुप B महाविद्यालय से बिजलीपुर मार्ग स्थित शारदा पब्लिक स्कूल, ग्रुप C महाविद्यालय से कालीथान होते हुए डी ए वी इंटर कॉलेज से मानसपुरी कालोनी तथा ग्रुप D महाविद्यालय से रानी तालाब होते हुए खलवा वार्ड से सिटी पैलेस में आकर सम्पन्न हुआ। इस दौरान केडेटों ने सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो स्लोगन व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से  लोगों को वोटरलिस्ट में नाम डलवाने,सही वोटर आईडी बनवाने व वोट डालने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान एम एल के महाविद्यालय के 50,एम पी पी के 25,डी ए वी के 17,बालिका इंटर कॉलेज के 25 सी एम एस के 25 व सेंट जेवियर्स के 25 केडेटों सहित कुल 167 कैडेट्स सम्मिलित हुए।
     इस अवसर पर आनरी कैप्टन सूबेदार गुरनैल सिंह,सूबेदार खड़का बहादुर थापा,नायब सूबेदार बलवीर सिंह,हवलदार बी एन मंडल,सीएचएम ठग बहादुर व अमर जंग गाले आदि मौजूद रहे।

    हिन्दी संवाद न्यूज़ से
      रिपोर्टर वी. संघर्ष
      9140451846
        बलरामपुर l
    

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने