औरैया // मेडिकल कॉलेज, 100 शैया जिला अस्पताल के बाद अब 50 शैया जिला होम्योपैथी चिकित्सालय को लेकर जिले में कवायद में शुरू की गई है संबंधित विभाग की ओर से जिला प्रशासन के साथ तालमेल बैठाते हुए चिकित्सालय को लेकर जमीन तलाशी जा रही है एक सप्ताह के अंदर जमीन चिह्नित करते हुए शासन को प्रस्ताव भेजने की तैयारी है,जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं अब इसी कड़ी में होम्योपैथी चिकित्सा की दिशा में भी काम शुरू हो गया है। वर्षों से किराये के भवनों व दूसरे विभागों की सरकारी बिल्डिगों में संचालित हो रहे होम्योपैथी अस्पतालों को जहां आयुष मिशन से स्वयं की बिल्डिंग नसीब होगी वहीं अब जिले को 50 शैया जिला होम्योपैथी चिकित्सालय की सौगात भी मिलने वाली है,इसके लिए होम्योपैथी विभाग की ओर से प्रशासन के साथ जमीन तलाशने की कवायद शुरू की गई है इसके लिए सहूलियत के मानकों को अपनाया जा रहा है,खास तौर पर स्वास्थ्य सेवाओं के हब बनने जा रहे चिचौली व सेहुद के आसपास इस चिकित्सालय को स्थापित करने की तैयारी है होम्योपैथी विभाग के उच्चाधिकारियों के लिए ककोर मुख्यालय समीप जमीन को काफी उचित माना जा रहा है उच्चाधिकारियों की माने तो जल्द ही जमीन चिह्नित हो जाएगी जिसके बाद प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा,जिला होम्योपैथी चिकित्साधिकारी डॉ. सुधांशु दीक्षित ने बताया कि 50 शैया जिला होम्योपैथी चिकित्सालय के लिए जमीन को तलाशा जा रहा है,ककोर समीप चिकित्सालय बनने से काफी सहूलियत रहेगी,सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने