वृन्दावन।केशीघाट स्थित श्रीजानकी वल्लभ मंदिर में श्रीजानकीवल्लभ लालजी का 49वां, श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वरजी, श्रीहनुमानजी एवं ब्रह्मर्षि देवरहा बाबा की मूर्ति प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में त्रिदिवसीय वार्षिक महोत्सव 13 से 15 फरवरी 2024 पर्यंत अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
जानकारी देते हुए डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि बैकुंठवासी अनंतश्री विभूषित जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी भगवानदासाचार्य महाराज की सद्कृपा से जगद्गुरु स्वामी अनिरुद्धाचार्य महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित होने वाले इस वार्षिक महोत्सव का शुभारंभ 13 फरवरी को प्रातःकाल श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वरजी तिरुमंजन के साथ होगा।सायं को वैदिक विप्रों के द्वारा धर्मग्रंथों के पाठ आदि होंगे।तत्पश्चात श्रीहरिनाम संकीर्तन किया जाएगा। 14 फरवरी को प्रातःकाल श्रीजानकीवल्लभ लालजी का तिरुमंजन होगा।इसके अलावा अपराह्न 4 से सायं 7 बजे तक "रामो विग्रहवान धर्म:" विषय पर वृहद संत-विद्वत सम्मेलन आयोजित होगा।जिसमें प्रमुख संत, विद्वान एवं धर्माचार्य आदि भाग लेंगे।तत्पश्चात गाजे-बाजे के साथ ठाकुरजी की दिव्य व भव्य सवारी निकाली जाएगी।महोत्सव का समापन 15 फरवरी को पूर्वाह्न 10 बजे तदीयाराधन (वृहद भंडारे) के साथ होगा।
श्रीजानकी वल्लभ मंदिर के संत स्वामी रघुनाथाचार्य महाराज व स्वामी गोविंद ब्रह्मचारी महाराज ने सभी भक्त-श्रृद्धालुओं से इस महोत्सव में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know