वृन्दावन।सेवाकुंज क्षेत्र स्थित प्राचीन ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर में ठाकुर श्रीराधा दामोदर लाल महाराज का 482वां प्राकट्य महोत्सव विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य मन्दिर की प्रधान सेवायत आचार्या श्रीमती तरुलता गोस्वामी (मां गुसाईं) के पावन सान्निध्य में अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ मनाया गया।जिसके अंतर्गत प्रातः काल ठाकुरजी का पंचामृत से अभिषेक किया गया।साथ ही छप्पन भोग अर्पण करके उन्हें विदेशी फूलों से बने भव्य बंगले में विराजित किया गया।इसके अलावा मन्दिर के वरिष्ठ सेवायत आचार्य करुण गोस्वामी महाराज के द्वारा ठाकुर श्रीराधा दामोदर लाल की विशेष आरती की गई।
सायं काल सरस भजन संध्या का आयोजन संपन्न हुआ।जिसमें प्रख्यात भजन गायक बाबा चित्र विचित्र महाराज ने अपनी सुमधुर वाणी में ठाकुर श्रीराधा-दामोदर लाल महाराज की महिमा से ओतप्रोत भजनों का गायन कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
प्राकट्य महोत्सव में मन्दिर के वरिष्ठ सेवायत आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी व आचार्य पूर्णचंद्र गोस्वामी महाराज ने नगर के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी एवं डॉ. राधाकांत शर्मा को उनके द्वारा अध्यात्म के क्षेत्र में उत्कृष्ट लेखन के लिए श्रीराम लला का चित्रपट भेंट करके सम्मानित किया।
महोत्सव के अंर्तगत देश-विदेश के असंख्य भक्तों-श्रद्धालुओं ने श्री हरिनाम संकीर्तन के मध्य नाचते-झूमते हुए मन्दिर की 4 परिक्रमा की कर गिरिराज गोवर्धन की सप्त कोसी परिक्रमा करने का पुण्य प्राप्त किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसपी क्राइम अवनीश कुमार मिश्रा, प्रख्यात गौसेवी संत कृष्णानंद महाराज (भूरीवाले), गोपेश कृष्ण दास, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, प्रमुख भाजपा नेता पंडित योगेश द्विवेदी, डॉ. राधाकांत शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know