देवेन्द्रनगर पन्ना
🙏🏼सेवा निवृत्ति समारोह को🙏🏼
श्री शिवाजी राय व्याख्यता पद में कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल देवेन्द्रनगर में अपनी 37 वर्ष सेवा पूर्ण करके 31 जनवरी 24 सेवानिवृत्त हुये आज दिनांक 03 फरवरी 24 को राय साहब के पुत्रों के द्वारा प्रीतिभोज का आयोजन किया गया जिसमें अमरेंद्र राय संतोष राय आशुतोष राय ने आये हुये सभी गणमान्य और सामस्त आमंत्रित शिक्षको को अभिवादन किया जिसमें सामिल होने वाले ज्यादातर पूर्व शिक्षक ओर नगर के सम्मानीय पत्रकार आदि सामिल हुये राम लखन शुक्ला आशाराम शर्मा हरदेवसिंह परमार राज किशोर पाण्डेय शैलेन्द्र जैन कृष्ण कुमार शुक्ला इंद्र कुमार जैन आदि पत्रकार रमेश कुमार अग्रवाल विजय व्यास रामचंद्र जैन रामेस्वर गुप्ता राम रूप शुक्ला सामिल हुए
जिला वयूरो हिंदी संवाद न्यूज़
पन्ना
विजय व्यास
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know