जौनपुर। 325 ने किया रोजगार मेले में प्रतिभाग, 137 का चयन
जौनपुर। विकास खण्ड सिरकोनी के परिसर में मंगलवार को विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें 325 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया। साक्षात्कार में 137 सफल प्रतियोगियों का चयन मौके पर उपस्थित कंपनियों द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख बंसराज सिंह, विशिष्ट अतिथि बीडीओ रेनू चैधरी ने कहा कि कौशल विकास मिशन द्वारा विकास खण्ड स्तर पर आयोजित रोजगार मेला से बेरोजगारों को अत्यधिक लाभ मिल रहा है। आज के युवा को इस रोजगार मेला की अत्यधिक आवश्यकता है। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, जिला सेवायोजन विभाग व कौशल विकास मिशन के सयुक्त तत्वाधान में विकास खण्ड स्तरीय निःशुल्क रोजगार मेला का आयोजन कराया जा रहा है। जो कि 4 मार्च तक सभी ब्लाक में क्रमशः लगाया जाएगा। सिरकोनी ब्लॉक में आयोजित रोजगार मेला में विभिन्न क्षेत्रों की 8 कंपनियों ने साक्षात्कार करके 137 अभ्यर्थियों का चयन किया। मेला प्रभारी प्रभात पांडेय, अनूप पांडेय समेत कौशल विकास संबंधित सभी कंपनियों के एच0आर0 उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know